newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raid: अखिलेश यादव के एक और करीबी पर इनकम टैक्स की रेड, ACE Group का मालिक घेरे में

अजय पेशे से बिल्डर हैं और उनका ACE GROUP नाम से प्रतिष्ठान है। ज्यादातर वो संजू नागर के नाम से पहचाने जाते हैं। अजय की अखिलेश यादव से उसी तरह करीबी बताई जाती है, जैसी लखनऊ के राहुल भसीन से हैं। बता दें कि राहुल के यहां पहले ही इनकम टैक्स छापा पड़ चुका है।

नोएडा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक और करीबी पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। उनका नाम है अजय चौधरी। अजय पेशे से बिल्डर हैं और उनका ACE GROUP नाम से प्रतिष्ठान है। ज्यादातर वो संजू नागर के नाम से पहचाने जाते हैं। अजय की अखिलेश यादव से उसी तरह करीबी बताई जाती है, जैसी लखनऊ के राहुल भसीन से हैं। बता दें कि राहुल के यहां पहले ही इनकम टैक्स छापा पड़ चुका है। यूपी में आजकल जीएसटी और इनकम टैक्स की छापेमारी लगातार चल रही है। बीते दिनों कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर छापा पड़ा था। वहीं, अखिलेश के करीबी इत्र कारोबारी और विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन पम्पी पर भी छापा पड़ा है। इन छापों में करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ था।

ajay chaudhry

खबरों के मुताबिक पुष्पराज जैन को इनकम टैक्स ने हिरासत में लिया है और कन्नौज से कानपुर लेकर गई है। उनके यहां 100 करोड़ के बोगस शेयर मिलने की जानकारी सामने आई थी। हालांकि, पुष्पराज ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि छापे में कोई बरामदगी नहीं हुई है। अपने करीबियों पर छापा पड़ने से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जमकर नाराजगी जताई थी। अखिलेश ने कहा था कि जैसे जैसे यूपी में चुनाव की तारीख करीब आएगी, वैसे ही छापों की संख्या भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा था कि पुष्पराज की जगह पीयूष जैन के यहां छापा पड़ गया। इसके बाद ही पुष्पराज जैन के यहां भी छापेमारी हुई थी। अब अजय चौधरी के यहां छापे पड़ने के बाद अखिलेश के तेवर और तीखे होने की उम्मीद है।

pushparaj jain 1

इससे पहले पड़े इनकम टैक्स और जीएसटी के छापों पर अखिलेश के चाचा और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा था कि जब जब चुनाव आता है, तब छापे मारने वाले अधिकारी विपक्षी दलों के नेताओं और करीबियों को प्रताड़ित करने के लिए काम करने लगते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि सरकारी एजेंसियां दबाव में काम कर रही हैं। रामगोपाल ने बंगाल का उदाहरण दिया था और कहा था कि वहां ममता बनर्जी को सरकारी एजेंसियों ने काफी परेशान किया, लेकिन वहां इन्हें मुंह की खानी पड़ी। उन्होंने दावा किया था कि चाहे जितना भी परेशान कर लिया जाए, यूपी में सपा की ही सरकार बननी तय है।