newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccine: कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने रचा कीर्तिमान, वैक्सीनेशन के मामले में हासिल किया बड़ा मुकाम

Corona Vaccine: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की 49,55,138 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,10,09,609 हुआ हैं।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव को देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटें की बात करें तो, देश में कोरोना के 38 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 617 लोगों ने अपनी जान गवाई है। वहीं कोरोना के खिलाफ जंग में देशभर टीकाकरण अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। इस बीच वैक्सीनेशन पर भारत सरकार ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वैक्सीनेशन के मामले में मोदी सरकार ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। दरअसल देश में अबतक कोरोना वैक्सीन की 50 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं, जिससे कोरोना के खिलाफ जंग में एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा सकता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की 49,55,138 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,10,09,609 हुआ हैं।

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,50,081 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 47,83,16,964 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।