newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah Interview: भूपेंद्र पटेल या फिर कोई और..? जानें, कौन होगा गुजरात का CM कैंडिडेट, इंटरव्यू में अमित शाह ने किया खुलासा

Amit Shah Interview: उधर, कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी की दुर्गति के साफ संकेत मिलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, इन सभी सियासी सरगर्मियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहला इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने दोनों ही चुनावी राज्यों के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। बीते दिनों चुनाव आयोग ने दोनों ही राज्यों में होने जा रहे चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं, जबकि नतीजों की घोषणा आगामी 8 दिसंबर को होगी। वहीं, गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग 1 और दूसरे चरण की वोटिंग पांच दिसंबर को होगी, जबकि नतीजों को घोषणा 8 दिसंबर को होगी। वहीं, दोनों ही राज्यों के विधानसभा चुनाव से पूर्व ओपिनियन पोल भी प्रकाश में आए हैं, जिसमें बीजेपी को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है। उधर, कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी की दुर्गति के साफ संकेत मिलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, इन सभी सियासी सरगर्मियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पहला इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने दोनों ही चुनावी राज्यों के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

अमित शाह के इंटरव्यू की मुख्य बातें…!

प्रश्न: भारतीय जनता पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी?

उत्तर:  इस पर उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में जो प्रदेश की स्थिति है, उससे यह साफ जाहिर होता है कि आगामी दिनों में बीजेपी रिकॉर्डतोड़ सीटों के साथ जीत दर्ज करने जा रही है, क्योंकि जनता हमारे साथ है। जनता का  झुकाव बीजेपी की ओर है।

प्रश्न: गुजरात चुनाव को लेकर सामने आए ओपिनियन पोल के बारे में आपको क्या लगता है?

उत्तर: अमित शाह ने कहा कि मैं ओपिनियन पोल की विश्वनीयता के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं पिछले कई सालों से गुजरात के चुनाव को देखते हुए आ रहा हूं। यहां तक मैं खुद पांच मर्तबा विधायक रह चुका हूं। लिहाजा मैं कह सकता हूं कि इस बार हमारी ही पार्टी का डंका बजने जा रहा है।

प्रश्न: विगत दिनों जिस तरह गुजरात में यूनियन सिविल कोड लागू कराने के लिए समिति गठित की गई है, जिस पर कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी आपत्ति जता रहे हैं। इस पर आप क्या कहना चाहेंगे।

उत्तर: यूनियन सिविल कोड आज से ही नहीं, बल्कि जनसंघ की स्थापना से ही हमारे एजेंडे में शामिल रहा है। जिसे लागू कराने दिशा में हमने कई बार कदम उठाने की कोशिश की और जहां तक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के विरोध की बात है, तो एक बात जान लीजिए कि कांग्रेस का इस मसले पर विरोध नया नहीं है, बल्कि कई दशकों से  यह पार्टी विरोध कर रही है।।

प्रश्न: तो भूपेंद्र भाई पटेल के फेस पर बीजेपी गुजरात में चुनाव लड़ेगी। दूसरे शब्दों में कहे तो वही बीजेपी के सीएम कैंडिडेट होने जा रहे हैं।

उत्तर: इस पर अमित शाह ने कहा कि वर्तमान में पूरा चुनाव ही भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में ही लड़ा जा रहा है। बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता उन्हीं के नाम से जनता के बीच जा रहा है। पूरी उम्मीद है कि सूबे की जनता भूपेंद्र भाई के नाम पर ही जनादेश देगी, तो अब मुझे लगता है कि इसे लेकर कोई ज्यादा संशय नहीं होना चाहिए।

गौरतलब है कि बीते दिनों गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी और नतीजों की घोषणा आगामी 8 दिसंबर को होगी। वर्तमान में सभी सियासी दलों के सूरमा एक्शन मोड में आ चुके हैं। अब ऐसी स्थिति में प्रदेश में सियासी स्थिति क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम