newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

75th independence day: ITBP के जवान ने गाया बेहद प्यारा गीत, सुनकर जाग जाएगी देशभक्ति की भावना

75th independence day: देशभक्ति की भावना से सराबोर घुघुती गीत आईटीबीपी के कांस्टेबल वीरु लामा ने गाया है।जिन्होंने गीत में देश की मिट्टी, लद्दाख बॉर्डर और कश्मीर की घाटी में सैनिकों के संघर्ष का वर्णन बड़ी ही खूबसूरती से किया है

नई दिल्ली। इस बार देश की स्वतंत्रता को पूरे 75 वर्ष होने वाले हैं और इसी उपलक्ष्य में देश के पीएम मोदी ने ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ और ‘हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया। पूरा देश इस वक्त हर घर तिरंगा अभियान को सपोर्ट कर रहा है। केंद्र के साथ साथ राज्य सरकारें भी 75वें स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने की तैयारियों में जुट गई हैं। इसी बीच आईटीबीपी के कांस्टेबल का एक प्यार और जोश से भर देने वाला देशभक्ति गीत घुघुती सामने आया है जिसे सुनकर आपके अंदर का सिपाही भी जाग जाएगा।

बहुत प्यारा है घुघुती गीत

देशभक्ति की भावना से सराबोर घुघुती गीत आईटीबीपी के कांस्टेबल वीरु लामा ने गाया है।जिन्होंने गीत में देश की मिट्टी, लद्दाख बॉर्डर और कश्मीर की घाटी में सैनिकों के संघर्ष का वर्णन बड़ी ही खूबसूरती से किया है। गीत की वीडियो में सैनिक बर्फ से ढके पहाड़ों पर गश्त करते दिख रहे हैं..तो कहीं देश की सीमा पर तैनात हैं। वाकई गाना बहुत प्यारा है और गाने के बोल आपके अंदर की देशभक्ति को जगाने के लिए काफी हैं। बता दें कि  घुघुती गीत कुमाऊनी भाषा में गाया गया है जो सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया है। घुघुती का मतलब डोव होता है जो एक तरह का पक्षी है। घुघुती की आवाज पहाड़ों में चारो तरफ सुनने को मिलती है। इसे आप पहाड़ों का पक्षी भी कह सकते हैं जो वहां के लोगों के दिल के बहुत करीब है।

 

60 सालों से आईटीबीपी के जवान कर रहे देश की सेवा

ये बात तो सभी जानते हैं कि चाहे सर्दी और बर्फबारी..हर मौसम में आईटीबीपी के जवान सीमाओं पर तैनात होकर देश की रक्षा करते हैं। वहां तैनात सैनिकों को अपनी जान की भी परवाह नहीं होती है। यही सेना है जिसने भारत चीन सीमा की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हर परिस्थिति में  उत्तराखंड,अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर जवान तैनात रहते हैं।