newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fact Check: ट्रेन को ‘स्टार्ट’ करने के लिए जवानों ने लगाया धक्का, कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो, PIB ने बताई सच्चाई

Jawans Push Train Viral Video: भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 75 सालों में पहली बार….New India में Train Start करने की Ninja Technique… थैंक यू मोदी जी।” कांग्रेस नेता ने इस ट्वीट को लेकर जो दावा किया है लेकिन उसकी सच्चाई कुछ और ही निकली।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहा है। कुछ वीडियो ऐसे भी होते है जो कि लोगों को प्रेरणा देने का काम भी करते है। लेकिन कुछ वीडियो के जरिए लोगों को भ्रमित करने का काम किया जाता है। इसी क्रम में ट्विटर पर इंडियन रेलवे से जुड़ा एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। जिसमें रेलवे कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी और अर्ध सैनिक बलों ट्रेन को धक्का लगा रहे है। इसके साथ ही कुछ ही देर में धक्का लगाने के बाद ही ट्रेन स्टार्ट हो जाती है। इस वीडियो को कांग्रेस नेता अपने ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर कर रहे है साथ ही भारतीय रेलवे की स्थिति को लेकर मोदी सरकार पर प्रहार कर रहे है।

Railway Viral Video

भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 75 सालों में पहली बार….New India में Train Start करने की Ninja Technique… थैंक यू मोदी जी।” कांग्रेस नेता ने इस ट्वीट को लेकर जो दावा किया है लेकिन उसकी सच्चाई कुछ और ही निकली। पीआईबी फैक्ट चैकने इस वीडियो को लेकर लोगों को सच्चाई बताई है। इसके साथ ही भारतीय रेलवे को भ्रम फैलाने वालों नेताओं की पोल भी खोलकर रख दी है।

पीआईबी फैक्ट चैक में बताया गया है कि ये वीडियो फलकनुमा एक्सप्रेस का है। दरअसल कुछ दिन पहले तेलंगाना के यादाद्री में फलकनुमा एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई थी। आग लगने से ट्रेन के तीन डिब्बे धूं-धूकर जल गए थे। इस दौरान बाकि डिब्बे आग की चपेट में ना आए। इसको देखते हुए रेलवेकर्मी, पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी और अर्ध सैनिक बलों ने बिना देरी करते हुए बाकि कोच को अलग करने की कोशिश की। इसी सूझबूझ की वजह से ट्रेन के बाकी हिस्से में आग नहीं लगी। साथ ही किसी घटना में किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ था।

पीआईबी ने बताया कि, ”ये वीडियो भ्रामक है। यह घटना ट्रेन में आग लगने की है, जिसे गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है। घटना के मद्देनजर ट्रेन के अन्य डिब्बों को अलग कर आग से बचाने के लिए तत्काल एक अलग इंजन का प्रबंध किया गया था।”

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने इसके जरिए मोदी सरकार पर तंज कसा। सपा नेता ने लिखा, ”मोदी जी की वन्देभारत धक्का प्लेट हो गयी है। समूचे देश को धक्का प्लेट बना दिया विगत 10 वर्षों में। कामधाम एक नहीं सिर्फ प्रचार।”

बता दें कि तेलंगाना के यादाद्री के भुवनागिरी जिले में फलकनुमा एक्सप्रेस (Falaknuma Express) के तीन बोगियों में भीषण आग लग गई थी। गनीमत की बात ये रही थी कि इस हादसे में किसके हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी।