newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना से बेहाल हुई दिल्ली, केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर की ये मांग

दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 62 हजार को पार कर गया है। इस बीमारी की चपेट में आकर 2233 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 36 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।

नई दिल्ली। कोरोना की वजह से दुनियाभर के तमाम देश बेहाल है, भारत में इसके मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। वहीं दिल्ली में मरीजों की तादाद और यहां के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिखकर आर्मी के डॉक्टर्स और नर्सों की मांग की है।

Amit Shah & Arvind Kejriwal

केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के राधा स्वामी सत्संग मैदान में दिल्ली सरकार द्वारा बनाए 10 हजार बेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के लिए आमंत्रित करने के साथ ही इस सेंटर को चलाने के लिए आईटीबीपी और आर्मी के डॉक्टर्स और नर्सों की मांग की है।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 62 हजार को पार कर गया है। इस बीमारी की चपेट में आकर 2233 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 36 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी एक्टिव केस की संख्या 23 हजार 820 है।

Kejriwal Corona

वहीं अगर देश में कोरोना के कुल मामलों पर नजर डालें तो देश में मंगलवार की सुबह तक 4 लाख 40 हजार 215 हो गई है। इसमें से 1,78,014 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 2 लाख 48 हजार 190 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 14,011 हो गई है।

Kerala Corona

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में देश में 14,933 नए कोरोनावायरस से संक्रमित मामले सामने आए हैं। इस दौरान 312 लोगों की मौत भी हुई।