newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चुनाव से एक दिन पहले केजरीवाल ने कहा- ‘प्रभु पर भरोसा रखो’, जवाब मिला- ‘सैलरी इमामों की बढ़ाकर बजरंगबली…’

केजरीवाल ने 7 फरवरी को एक ट्वीट में लिखा कि, “मुझे कई लोगों के फ़ोन आ रहे हैं कि वो लोग पैसा बांटेंगे, षड्यंत्र करेंगे। मेरी सबसे अपील है- “सत्य आपके साथ है। आपने 5 साल पुण्य कमाए, दुआयें और आशीर्वाद कमाया।

delhi cm arvind kejriwal

नई दिल्ली। 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले 7 फरवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को लेकर एक ट्वीट किया जिसपर उन्हें लोगों द्वारा खूब खरी-खोटी सुनने को मिली। केजरीवाल ने ट्विटर पर अपने ट्वीट में लिखा कि, प्रभु पर भरोसा रखो। सभी पवित्र शक्तियां आपके साथ हैं।

Arvind Kejriwal PC

दरअसल केजरीवाल ने 7 फरवरी को एक ट्वीट में लिखा कि, “मुझे कई लोगों के फ़ोन आ रहे हैं कि वो लोग पैसा बांटेंगे, षड्यंत्र करेंगे। मेरी सबसे अपील है- “सत्य आपके साथ है। आपने 5 साल पुण्य कमाए, दुआयें और आशीर्वाद कमाया। पिछले कुछ दिनों में इन्होंने कितने षड्यंत्र किए। सब फेल हो गए ना? प्रभु पर भरोसा रखो। सभी पवित्र शक्तियां आपके साथ हैं।”

Kejriwal Tweet

केजरीवाल के इस ट्वीट पर अमित पारिक नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ‘सैलरी इमामों की बढ़ाकर बजरंगबली के चरणों में लोट रहा हूं, सुनो दिल्ली वालों ! मैं महाधूर्त केजरीवाल बोल रहा हूं।’

Amit Parik Kejriwal

इतना ही नहीं केजरीवाल को रिप्लाई करते हुए दीपक पांडेय ने लिखा कि, “बस अब प्रभु का ही सहारा है केजरीवाल जी, खुशी मुझे बस इस बात की है कि आखिरी समय में आपको अपने प्रभु तो याद आए, वर्ना ओला और उनके खादिमो की भक्ति में इतने लीन हो गए थे कि अपना धर्म और अस्तित्व भी भूल गए थे प्रभु दया दृष्टि रखे आप पर।”

Deepak Pandey Kejriwal

श्वेता ने लिखा कि, ‘कुछ भी बक लो, इसबार दिल्ली वाले बेवकूफ नहीं बनेंगे।’

kejriwal replies

इसके अलावा कुछ ऐसे रिप्लाई जो केजरीवाल के ट्वीट पर आए…