newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jitendra Singh: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने तेलंगाना के CM के बेटे के दावे की खोली पोल, बताया कार्यक्रम में शामिल न होने की सच्चाई

Jitendra Singh: पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के बेटे ने दावा किया है कि पीएमओ ने एक संदेश भेजा है कि केसीआर को हैदराबाद के दौरे पर पीएम के कार्यक्रमों का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। यह स्पष्ट रूप से गलत है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा गया।”

नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव एक बार फिर विवादों में है। लेकिन इस बार वो सुर्खियों में  अपने उनके बेटे के एक झूठे दावे को लेकर है। दरअसल, 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तेलंगाना दौरे पर पहुंचे थे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री के चंदशेखर राव आर शामिल नहीं हुए थे। चंद्रशेखर राव के बेटे और राज्य के आईटी और उद्योग मंत्री केटी रामा राव ने दावा किया था कि सीएम को पीएम मोदी के कार्यक्रमों में नहीं बुलाया गया था। जिसको लेकर जमकर विवाद हुआ था कि केसीआर को बुलाया नहीं गया। इसी बीच अब केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने उनके दावों की पोल खोल दी है और उनका दावे को एकदम निराधार बताया है।

KT Rama Rao

केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए केटी रामा राव के बयानों की सच्चाई बताई। उन्होंने एक के बाद एक दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के बेटे ने दावा किया है कि पीएमओ ने एक संदेश भेजा है कि केसीआर को हैदराबाद के दौरे पर पीएम के कार्यक्रमों का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। यह स्पष्ट रूप से गलत है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा गया।”

Jitendra Singh

दूसरे ट्वीट में जितेंद्र सिंह ने केटी रामा राव को जवाब देते हुए लिखा,  ”वास्तव में, 5 फरवरी को होने वाले कार्यक्रमों में तेलंगाना के मुख्यमंत्री की उम्मीद थी जब पीएम हैदराबाद आए थे। लेकिन सीएम कार्यालय ने पीएमओ को सूचित किया कि मुख्यमंत्री की सेहत ठीक नहीं है और इसलिए वह उपस्थित नहीं होंगे।”