newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Om Birla Creates History By Becoming Lok Sabha Speaker For Second Term: ओम बिरला ने रचा इतिहास, दूसरी बार चुने गए लोकसभा के अध्यक्ष; पीएम मोदी और राहुल गांधी आसन तक ले गए

Om Birla Creates History By Becoming Lok Sabha Speaker For Second Term: ओम बिरला लगातार 3 बार से कोटा-बूंदी सीट से सांसद बन रहे हैं। वो 2014, 2019 और फिर इस बार यानी 2024 में भी कोटा-बूंदी सीट से सांसद चुने गए। तीनों ही बार ओम बिरला ने कांग्रेस के प्रत्याशियों को हराया। सांसद बनने से पहले ओम बिरला राजस्थान विधानसभा में लंबे समय तक विधायक भी रहे थे।

नई दिल्ली। राजस्थान के कोटा-बूंदी संसदीय सीट से बीजेपी के सांसद ओम बिरला ने इतिहास रच दिया है। वो पहले ऐसे सांसद हैं, जो दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं। ओम बिरला को बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन ने अपना प्रत्याशी बनाया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। मोदी के अलावा राजनाथ सिंह और अमित शाह समेत एनडीए के सभी घटक दलों ने भी ओम बिरला के पक्ष में प्रस्ताव रखा।

वहीं, कांग्रेस समेत विपक्ष के नेताओं ने 8 बार के सांसद के. सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, लेकिन प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ध्वनिमत से ओम बिरला के पक्ष में प्रस्ताव पास कराया। जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी सदन में बैठे ओम बिरला के पास पहुंचे। मोदी और राहुल गांधी ने ओम बिरला को बधाई दी और उनको लोकसभा अध्यक्ष के आसन तक ले गए।

ओम बिरला लगातार 3 बार से कोटा-बूंदी सीट से सांसद बन रहे हैं। वो 2014, 2019 और फिर इस बार यानी 2024 में भी कोटा-बूंदी सीट से सांसद चुने गए। तीनों ही बार ओम बिरला ने कांग्रेस के प्रत्याशियों को हराया। सांसद बनने से पहले ओम बिरला राजस्थान विधानसभा में लंबे समय तक विधायक भी रहे थे। वो भारतीय जनता युवा मोर्चा में भी उपाध्यक्ष और अध्यक्ष जैसे अहम पदों पर रहे। ओम बिरला को युवाओं को साथ लेकर चलना भाता है। साथ ही ओम बिरला पर्यावरण प्रेमी भी हैं। संसद को उन्होंने बीते 5 साल में कुशलता से चलाकर दिखाया है। उनके दिए गए फैसलों को सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष ने भी समर्थन किया। ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद अब देखना है कि उपाध्यक्ष का पद किसे मिलता है। विपक्ष अपने लिए उपाध्यक्ष का पद मांग रहा है। जबकि, खबर है कि बीजेपी अपने सहयोगी टीडीपी को लोकसभा उपाध्यक्ष का पद देने वाली है।