newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lakhimpur: आज से तीन दिन की रिमांड पर आशीष मिश्रा, SIT अब जुटाएगी सबूत

Lakhimpur: लखीमपुर मामले के मुख्य आरोपी कहे जा रहे आशीष मिश्र को कोर्ट तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया है। हालांकि एसआईटी ने इस मामले में उन्हें 14 दिन के रिमांड पर भेजने की अपील की थी।

नई दिल्ली। लखीमपुर मामले के मुख्य आरोपी कहे जा रहे आशीष मिश्र को कोर्ट तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया है। हालांकि एसआईटी ने इस मामले में उन्हें 14 दिन के रिमांड पर भेजने की अपील की थी। लेकिन अदालत ने यह अपील खारिज करते हुए उन्हें फिलहाल तीन दिन की रिमांज पर भेजा है, इस दौरान आशीष मिश्रा से पूछताछ की जाएगी, हालांकि इस पर कोर्ट ने कुछ शर्तें भी लगाई हैं।

ASHISH MISHRA ARRESTED

बताया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आशीष मिश्रा को कोर्ट में पेश किया गया था। तकनीकी कारणों की वजह से थोड़ी देर के लिए इस सुनवाई को रोका गया था। एसआईटी ने आशीष से पूछताछ के लिए 14 दिन का रिमांड मांगा। लेकिन कोर्ट ने यह याचिका खारिज करते हुए सिर्फ 3 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। वहीं इस मामले में एसआईटी का कहना है कि पूछताछ के दौरान आशीष मिश्रा सहयोग नहीं कर रहा था। इसी वजह से एसआईटी आशीष को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है। फिलहाल आशीष के मोबाइल की जांच की जा रही है।

वहीं इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि इसमें से कोई डाटा या डिटेल से छेड़छाड़ नहीं की गई है। इसके साथ ही आशीष की राइफल की भी फारेंसिंक जांच करवाई जा रही है। पुलिस ने मौके से जली हुई थार कार से दो मिस कारतूस भी बरामद किए थे। फिलहाल उन कारतूसों के असलहे की तलाश पुलिस कर रही है। वहीं राइफल की फारेंसिक जांच में ही इस बात का पता चल पाएगा कि इस राइफल की प्रयोग कब किया गया था।