newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लखनऊ की सीबीएसई टॉपर दिव्यांशी जैन ने रचा इतिहास, 100% आया रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में दिव्यांशी जैन ने 12वीं में इतिहास रच दिया है। उनका रिजल्ट 100 % आया है। 600 में से 600 नंबर हासिल करके उन्होंने इतिहास रच दिया है।

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में दिव्यांशी जैन ने 12वीं में इतिहास रच दिया है। उनका रिजल्ट 100 % आया है। 600 में से 600 नंबर हासिल करके उन्होंने इतिहास रच दिया है।

नवयुग रेडियंस स्कूल की छात्रा दिव्यांशी की इस सफलता के बाद स्कूल से लेकर आस-पड़ोस और परिचित रिश्तेदारों में बधाई देने का तांता लग गया। दिव्यांशी के अनुसार उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे शत-प्रतिशत नंबर मिल सकते हैं।

cbse

यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि दिव्यांशी ने मानविकी में ये नंबर हासिल किये हैं। हाईस्कूल में दिव्यांशी को 97.6 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे। दिव्यांशी के पिता राकेश प्रकाश जैन बिजनेसमैन तथा सीमा जैन गृहिणी हैं।

दिव्यांशी जैन का रिपोर्ट कार्ड

इंग्लिश- 100
संस्कृत- 100
इतिहास- 100
भूगोल- 100
इश्योरेंस- 100
इकोनॉमिक्स- 100