newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना की चपेट में आए शिवराज सरकार के एक और मंत्री, गोपाल भार्गव ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

अब शिवराज सिंह सरकार (Shivraj Singh Govt) के एक और मंत्री कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मध्य प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

भोपाल। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh) के मंत्री लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अब शिवराज सिंह सरकार (Shivraj Singh Govt) के एक और मंत्री कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मध्य प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। यह जानकारी खुद गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

Gopal Bhargava

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया है कि “मैंने अपना, अपने परिवार और नजदीकी स्टाफ का कोविड टेस्ट, एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कराया है। जिसमें मेरी शुरूआती रिपोर्ट पजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।

भार्गव ने आपने संपर्क में आए लोगों से होम क्वारंटाइन होने का आग्रह करते हुए कहा, विगत सप्ताह में मेरे संपर्क में आये सभी साथी भी अपनी जांच कराएं।इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री अरविंद भदौरिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, महामंत्री संगठन सुहास भगत समेत अन्य कई नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। वे सभी उपचार के बाद स्वस्थ हैं और अपनी राजनीतिक गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं।