newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: ‘महंगाई के खिलाफ ‘महारैली’ या फिर राहुल की फिर ताजपोशी की तैयारी?, आज राजस्थान में जुटेंगे कांग्रेसी दिग्गज

Rajasthan: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर आज एक बार फिर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करने की तैयारी में लगी हुई है। जिसके लिए आज राजस्थान के जयपुर में महारैली का आयोजन भी किया जा रहा है।

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर आज एक बार फिर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करने की तैयारी में लगी हुई है। जिसके लिए आज राजस्थान के जयपुर में महारैली का आयोजन भी किया जा रहा है। दरअसल आज कांग्रेस पार्टी ‘महंगाई हटाओ महारैली’ का आयोजन कर रही है। जिसमें भाग लेने के लिए कांग्रेस के कई बड़े नेता पहले ही जयपुर पहुंच चुके हैं। वहीं इस रैली में पार्टी के दिग्गज नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और राहल गांधी भी मौजूद रहेंगे। दोनों ही नेता केंद्र सरकार के खिलाफ हल्लाबोल करने की फिराक में वाले हैं।

इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी भी जयपुर में हो रही इस महारैली में शिरकत कर सकती हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन इस बीच पार्टी के संगठन महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रस्तावित महंगाई हटाओ महारैली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का शंखनाद करेगी।

हजारों की संख्या में तैनात ट्रैफिक पुलिस

कांग्रेस पार्टी की इस महारैली में जयपुर पहुंचने वाले लाखों लोगों और हजारों वाहनों से यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए 2000 से ज्यादा यातायात पुलिसकर्मियों की तैनात किया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों को भी इसके लिए लगा दिया गया है।

Rahul Gandhi

जयपुर में लगे राहुल गांधी के पोस्टर

कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित की गई महंगाई हटाओ महारैली के लिए जयपुर में जगह-जगह राहुल गांधी के पोस्टर लगाए गए हैं। वहीं इस महारैली में दो लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना भी जताई जा रही है। वहीं सुबह से ही यहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों के पहुंचने का दौर भी जारी है। राजधानी में इस रैली के लिए करीब 5000 वाहनों के पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।