newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: महाराष्ट्र में भयावह हुआ कोरोना, एक दिन में आए 43 हजार से अधिक नए मामले, 650 इमारतें सील

Maharashtra Corona Cases: राज्य में कोरोना के मामले धड़ल्ले से भले ही बढ़ रहे हो लेकिन इसके बाद भी लोगों में इसका भय कम ही देखने को मिल रहा है। गुरुवार को चेंबूर वाशी नाका म्हाडा कॉलोनी में एक खुले बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली।

नई दिल्ली। कोरोना के नए मामलों की नजर से महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। राज्य में एक दिन में आने वाले मामलों की संख्या ने उद्धव ठाकरे सरकार को परेशानी में डाल दिया है। बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में भी गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमण के मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 249 लोगों की मौत हुई और संक्रमितों का कुल आंकड़ा 28 लाख को पार कर गया है। राज्य में गुरुवार को 43,183 नए मामले दर्ज किए गए, जो 28 मार्च को दर्ज हुए 41,404 के पिछले उच्चतम संख्या को पार कर गया है। ऐसे में अब भारत में कोरोना के मामले सबसे अधिक, 28,56,163 तक पहुंच गए। बता दें कि राज्य में लॉकडाउन की आशंका के बीच, 249 ताजा मामले आए। ऐसे में महाराष्ट्र में कुल 54,898 मौतें हो चुकी हैं।

maharashtra corona

इसके साथ ही, राज्य में ठीक होने की दर घटकर 85.02 प्रतिशत हो गई, जबकि मृत्युदर घटकर 1.92 प्रतिशत हो गई और सक्रिय मामलों की संख्या 356,243 से बढ़कर 366,533 हो गई। मुम्बई, पुणे, नासिक, नागपुर औरंगाबाद, लातूर, अकोला और कोल्हापुर हलकों में मौतों और संक्रमण के आंकड़ों के कारण चिंता बनी हुई है।

देश की व्यावसायिक राजधानी मुंबई ने अब तक का सबसे अधिक 8,646 संक्रमण दर्ज किया है, कुल आंकड़ा 423,419 तक पहुंच गया और कुल 11,708 मौतें हुईं। राज्य की राजधानी में बढ़ते मामलों के कारण, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने 650 इमारतों को सील कर दिया है।

Maharashtra Corona

बता दें कि राज्य में कोरोना के मामले धड़ल्ले से भले ही बढ़ रहे हो लेकिन इसके बाद भी लोगों में इसका भय कम ही देखने को मिल रहा है। गुरुवार को चेंबूर वाशी नाका म्हाडा कॉलोनी में एक खुले बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड निर्देशों का उल्लंघन भी किया गया।

इसके अलावा मुंबई की दादर सब्ज़ी मं​डी में भी लोग कोविड नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 61% सक्रिय मामले अकेले महाराष्ट्र से हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि, कोरोना वायरस के लिए कल 36,71,242 वैक्सीनेशन किया गया। देश में कुल 6,87,89,138 वैक्सीनेशन किया जा चुका है।