newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जंगल में ड्रोन के जरिए हो रही है पालघर में साधुओं की हत्या करनेवालों की तलाश

महाराष्ट्र पुलिस पालघर के इस हत्याकांड मामले से जुड़े करीब 300 से ज्यादा आरोपियों की तलाश ड्रोन की मदद से कर रही है।

मुम्बई। महाराष्ट्र का पालघर आजकल बेहद सुर्खियों में है। जब से वहां साधुओं और उनके ड्राइवर के साथ मॉब लिंचिंग की घटना हुई है तबसे ही मीडिया के कैमरे उसी तरफ घूमे हुए हैं। वहीं गडचिंचले गांव में दो साधु और एक ड्राइवर की मॉब लिंचिंग के मामले की जांच में जुटी पुलिस और सीआईडी की टीमों को ये पूरा शक है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद गांव के कई सारे लोग पास के जंगलों में जाकर छिपे गए हैं। इसी के चलते महाराष्ट्र पुलिस ने अब ड्रोन के जरिए इन लोगों की खोज शुरू कर दी है।

बता दें इस मामले की खोजबीन चल रही है इसलिए अभी भी गडचिंचले गांव में 150-200 तक पुलिस के जवान तैनात हैं, जो गांव के लोगों की हरकतों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं साथ ही साथ पुलिस के ये जवान ये भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हत्याकांड में शामिल बाकी लोग आखिर कहां पर छिपे हो सकते हैं।

palghar

बता दें महाराष्ट्र पुलिस पालघर के इस हत्याकांड मामले से जुड़े करीब 300 से ज्यादा आरोपियों की तलाश ड्रोन की मदद से कर रही है। पुलिस इस मामले में 101 लोगों को पहले ही पकड़ चुकी है। और उनपर कार्रवाई की गई है।

पुलिस के मुताबिक पालघर हत्याकांड के इस मामले में अबतक दर्ज हुई एफआईआर में 5 आरोपियों की पहचान कर ली गई है। इनमें जयराम भावर, महेश ​सीताराम रावते, गणेश देवजी राव, रामदास रूपजी असारे और सुनील सोमजी रावते, शामिल हैं. इन पर धारा 302 हत्या, 120(बी), 427, 147, 148, 149 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।