newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kanpur Mayor: ‘हिंदू और मुस्लिम एक-दूसरे का मकान न खरीद सकें!’, जानिए कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने सरकार से क्यों की ये अनोखी मांग

प्रमिला पांडेय यूपी के सबसे बड़े शहर कानपुर की मेयर हैं। वो काफी दबंग मानी जाती हैं। शहर में घूम-घूमकर प्रमिला पांडेय लोगों की दिक्कतों को भी सुनती हैं। लगातार दूसरी बार कानपुर की मेयर का चुनाव बड़े अंतर से जीतने वाली प्रमिला पांडेय ने अब संपत्ति की खरीद-बिक्री के लिए सरकार से अनोखी मांग रखी है।

कानपुर। प्रमिला पांडेय यूपी के सबसे बड़े शहर कानपुर की मेयर हैं। वो काफी दबंग मानी जाती हैं। शहर में घूम-घूमकर प्रमिला पांडेय लोगों की दिक्कतों को भी सुनती हैं। लगातार दूसरी बार कानपुर की मेयर का चुनाव बड़े अंतर से जीतने वाली प्रमिला पांडेय ने अब सरकार से अनोखी मांग रखी है। प्रमिला पांडेय ने मंगलवार को एक इलाके का दौरा करने के बाद सरकार से मांग की कि वो ऐसी व्यवस्था करे कि हिंदू अगर मकान बेचे, तो उसे कोई मुस्लिम न खरीद सके और मुस्लिम अगर संपत्ति बेचता है, तो कोई हिंदू उसे न खरीदे। आपको हम बताते हैं कि कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने आखिर सरकार से क्यों ये मांग की।

pramila pandey 2

दरअसल, प्रमिला पांडेय ने पिछली बार कानपुर का मेयर रहते वक्त शहर का दौरा किया था। उन्होंने देखा था कि 125 मंदिरों के आसपास मुस्लिम आबादी है और उन्होंने अपने मकान ऐसे बनाए कि मंदिरों की जगह पर कब्जा कर लिया। प्रमिला पांडेय जब मंगलवार को किसी व्यक्ति की शिकायत पर कानपुर के एक इलाके का दौरा करने पहुंचीं, तो उन्होंने पाया कि वहां भी मंदिर के चारों तरफ मुस्लिम आबादी के घर हैं और इन घरों को ऐसा बनाया गया है कि मंदिर पर एक तरफ से कब्जा हो गया है। इसी पर अपनी नाराजगी जताने के दौरान प्रमिला पांडेय ने संपत्ति खरीदने-बेचने के बारे में मुस्लिम और हिंदू वाली बात कही। उन्होंने और क्या कहा, ये भी आप सुनिए।

प्रमिला पांडेय की पहचान मुंहफट नेता की है। वो किसी के दबाव में भी कभी नहीं आती हैं। कानपुर का मेयर रहते उनकी सक्रियता की भी लोग तारीफ करते हैं। जनता को होने वाली किसी भी दिक्कत का पता चलने पर प्रमिला वहां पहुंच जाती हैं। इसी वजह से कानपुर की जनता ने एक बार फिर उनको बड़ा बहुमत देकर शहर के मेयर की कुर्सी तक पहुंचाया है।