newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: गुमशुदा हुए कांग्रेस विधायक नवजोत सिद्धू, लगे ‘लापता’ होने के पोस्टर, पता बताने वाले को मिलेगा 50,000 का इनाम

Punjab: अमृतसर में विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के ‘लापता’ होने का पोस्टर लगाए गए हैं। इतना ही नहीं पोस्टर पर नवजोत सिंह सिद्धू का ‘पता मिलने’ पर 50,000 रुपए देने का वादा भी किया गया है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से विधायक हैं।

नई दिल्ली। इन दिनों पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक तरफ जहां पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह की खबरें लगातार सामने आ रही है। वहीं राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस इस वक्त दो खेमों में बंटी हुई दिख रही है। एक खेमा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर (CM Captain Amarinder Singh) के साथ है, तो दूसरा खेमा कांग्रेस विधायक और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के साथ दिख रहा है। आपको बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

amrindar singh & navjot siddhu

लेकिन इन सबके बीच अमृतसर में विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के ‘लापता’ होने का पोस्टर लगाए गए हैं। इतना ही नहीं पोस्टर पर नवजोत सिंह सिद्धू का ‘पता मिलने’ पर 50,000 रुपए देने का वादा भी किया गया है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से विधायक हैं।

बताया जा रहा है कि ये पोस्टर एक एनजीओ की एक से लगाए गए हैं। NGO का कहना है कि नवजोत सिद्धू काफी दिनों से अपनी विधानसभा क्षेत्र में दिखाई नहीं दिए हैं, जिसके चलते ये पोस्टर लगाए गए हैं। यह पहली मौका नहीं है, जब सिद्धू के लापता होने का पोस्टर उनकी विधानसभा में लगाए गए हो। इससे पहले भी शिरोमणि अकाली दल (SAD) के एक नेता ने पूरे अमृतसर में उनके ‘लापता’ होने का पोस्टर लगाए थे।