newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी पुल हादसे में मृतक संख्या 140 के पार, 50 लोग लापता, बचाव में नेवी के कमांडो भी जुटे

मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार के मुआवजे का एलान किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 2-2 लाख का मुआवजा मृतकों के परिजनों और 50-50 हजार का मुआवजा घायलों को देने का एलान पहले ही किया है। सीएम भूपेंद्र पटेल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

मोरबी में पुल गिरने के बाद मच्छू नदी में गिरे लापता लोगों को तलाशते बचावकर्मी

मोरबी। गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी पर बने झूला पुल के गिरने से हुए हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 140 से ज्यादा लोगों के शव मिल चुके हैं। मोरबी पुल हादसे में राजकोट से बीजेपी के सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदारों की भी मौत होने की खबर है। जबकि, 80 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। नदी में गिरे लोगों में से 150 से ज्यादा को बचाया गया है। भारतीय नौसेना के 50 कर्मियों के साथ NDRF के 3 दस्ते, भारतीय वायुसेना के 30 जवानों के साथ बचाव और राहत अभियान के लिए सेना के 2 कॉलम और फायर ब्रिगेड की 7 टीमें राजकोट, जामनगर, दीव और सुरेंद्रनगर से यहां तैनात की गई हैं। इस हादसे की जांच के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने एक कमेटी बनाई है। वो खुद अन्य मंत्रियों के साथ मौके पर बचाव कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं।

कई प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोरबी के इस पुराने पुल पर सोमवार को निश्चित संख्या से ज्यादा लोग पहुंच गए थे। पुल पहले क्षतिग्रस्त हो चुका था और 7 महीने बंद रहने के बाद मरम्मत कर 5 दिन पहले ही इसे आम लोगों के लिए खोला गया था। अंग्रेजों के जमाने में साल 1880 में बने इस पुल पर एक ही समय 400 से ज्यादा लोगों के खड़े होने के बाद अचानक पुल गिर गया और उस पर खड़े लोग मच्छू नदी में गिर गए। हादसे की जानकारी होते ही 10 मिनट के भीतर बचाव का काम शुरू कर दिया गया। अब भी नदी में लापता हुए लोगों की तलाश की जा रही है।

gujarat cm bhupendra patel at morbi bridge collapse site
मोरबी पुल हादसे की जगह का निरीक्षण करते गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल

मोरबी के इस पुल पर बहुत टूरिस्ट आते थे। इसकी वजह इसका झूला होना था। यहां एक बार में अधिकतम 100 लोगों की संख्या तय थी, लेकिन रविवार को छुट्टी होने की वजह से ज्यादा लोग यहां आए और 15-15 रुपए का टिकट खरीदकर पुल पर जाने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुल का प्रबंधन करने वाली निजी कंपनी के लोगों ने भीड़ को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वे नाकाम रहे। फिलहाल जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होने के आसार हैं। मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार के मुआवजे का एलान किया गया है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने 2-2 लाख का मुआवजा मृतकों के परिजनों और 50-50 हजार का मुआवजा घायलों को देने का एलान पहले ही किया है।

morbi bridge collapse 1
मोरबी पुल टूटकर गिरने के बाद ऐसा दिख रहा था