newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Namazis Got Angry On Danish Ali : कांग्रेस उम्मीदवार दानिश अली को क्यों अपने ही क्षेत्र से जान बचाकर भागना पड़ा? जानिए क्या है पूरा मामला…

Namazis Got Angry On Danish Ali : अलविदा जुमे की नमाज के बाद नमाजियों की भीड़ ने अमरोहा सांसद दानिश अली की कार का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। दानिश अली पर उन्हीं के क्षेत्र की जनता का गुस्सा फूट पड़ा।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले अमरोहा से मौजूदा सांसद और कांग्रेस के उम्मीदवार दानिश अली को अपने ही क्षेत्र के लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। दरअसल शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज के दौरान सांसद दानिश अली अपने समर्थकों के साथ अमरोहा की जामा मस्जिद पर मुस्लिम समाज के लोगों से मिलने पहुंचे थे। नमाज जैसे ही खत्म हुई दानिश अली को देखकर कुछ मस्जिद से निकल रहे बड़ी संख्या में नमाजियों ने दानिश की कार को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे। लोगों का गुस्सा बढ़ता देख दानिश को जान बचाकर भागना पड़ा।

नमाजियों ने आरोप लगाया कि दानिश ने पांच साल क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया और अब जब फिर से चुनाव आ गए हैं तो दानिश वोट मांगने लोगों के बीच आए हैं। इसी बात को लेकर नाराज नमाजियों ने दानिश के खिलाफ नारेबाजी भी की। लोगों के गुस्से को बढ़ता देख दानिश को वहां से भागना पड़ा। दानिश के ड्राइवर ने किसी तरह वहां से गाड़ी निकाली। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि दानिश अली इससे पहले साल 2019 के चुनाव में अमरोहा लोकसभा सीट से बीएसपी के टिकट पर सांसद चुने गए थे। हालांकि दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पिछले साल पार्टी से निष्कासित कर दिया था जिसके बाद दानिश ने मार्च में कांग्रेस ज्वाइन कर ली।

दानिश अब कांग्रेस की टिकट पर अमरोहा से फिर चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने उतरे हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब अमरोहा से गुजरी थी तो दानिश उसमें शामिल हुए थे। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ते हुए दानिश ने छात्र राजनीति से पालिटिक्स का ककहरा सीखा। इसके बाद दानिश युवा जनता दल का भी हिस्सा रहे। यहां से दानिश जद (एस) के मेंबर बने। इसके बाद दानिश अली बीएसपी में शामिल हो गए और मायावती के खास लोगों में गिन जाने लगे। इसी के बाद दानिश का राजनीतिक कद बढ़ता चला गया।