newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NCW President Rekha Sharma Reached Hathras : हाथरस में घायल महिलाओं से मिलीं एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा, बाबा पर लगाए गंभीर आरोप

NCW President Rekha Sharma Reached Hathras : रेखा शर्मा ने कहा कि साफ तौर पर यह बाबा जो भी था, उसने गैरकानूनी काम किया है। उसने 80 हजार लोगों के लिए इजाजत मांगी थी और 2 लाख से ज्यादा की भीड़ इकट्ठा कर ली और जब इतनी बड़ी घटना घटी तो वो बाबा भाग गया। मुझे लगता है कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए, उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

नई दिल्ली। हाथरस भगदड़ की घटना के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी वहां जाकर अस्पताल में भर्ती घायल महिलाओं से मुलाकात की। इस दौरान रेखा शर्मा ने बाबा नारायण हरि सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की बात कही।

एनसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने हाथरस पहुंचकर पहले घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद वो अस्पताल पहुंची घायल महिलाओं से मिलीं। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि रेखा शर्मा ने कहा कि मरने वालों में सिर्फ तीन पुरुष थे बाकी सभी महिलाएं हैं, इससे पता चलता है कि पूरी भीड़ में केवल महिलाएं ही थीं। साफ तौर पर यह बाबा जो भी था, उसने गैरकानूनी काम किया है। उसने 80 हजार लोगों के लिए इजाजत मांगी थी और 2 लाख से ज्यादा की भीड़ इकट्ठा कर ली और जब इतनी बड़ी घटना घटी तो वो बाबा भाग गए। मुझे लगता है कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

आयोग की अध्यक्ष ने कहा, साथ ही यह पता लगाना चाहिए कि यह सब किसके आदेश पर हो रहा था? क्या यह किसी की मिली भगत थी या इसके पीछे कोई योजना थी और क्यों किया इतने सारे लोगों के मरने के बाद वह बाबा भाग गए? उसके सेवक भी भाग गए, यह जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि जहां तक मुझे पता चला है कि बाबा के सेवक प्रशासन के लोगों को भी अंदर नहीं आने देते थे और न ही किसी को फोटो लेने देते थे। इन लोगों ने प्रशासन को भी पूरी तरह से नज़रअंदाज किया था। उन्होंने कहा कि महिलाओं को यह सीख देनी होगी कि ऐसे बाबाओं के पीछे न भागें। अस्पताल में घायलों का ठीक प्रकार से उपचार किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से मुआवजा राशि भी घोषित की गई है।