newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Temple: अयोध्या में राम मंदिर बनने से नेपाल भी खुश, सुनिए क्या कह रहे पड़ोसी देश के राजदूत

Ram Temple: हालांकि, बाद में कोर्ट के इस फैसले के विरोध में कई मुस्लिम पक्षकारों ने पूनर्विचार याचिका दाखिल की थी, लेकिन बाद में कोर्ट ने इन सभी याचिकाओं को खारिज कर पूर्व में दिए गए अपने फैसले पर सहमति की मुहर लगा दी। इस फैसले का चौतऱफा स्वागत किया गया, लेकिन बाद में कई लोगों ने इसका विरोध भी किया गया, लेकिन उनकी विरोधों का कोई असर नहीं पड़ा।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने राम मंदिर निर्माण की तारीख घोषित करके बड़ा सियासी दांव चल दिया है। केंद्र के इस दांव से विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है। सभी को अतीत में पीएम मोदी द्वारा किए गए वादें याद आ रहे हैं, जब उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का ऐलान किया था, जिसे उन्होंने पूरा भी कर दिखाया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को विवादित भूमि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग अपने ऐतिहासिक फैसले से प्रशस्त किया था। इसके अलावा कोर्ट ने मस्जिद निर्माण के लिए भी अलग से भूमि आवंटित किए जाने का निर्देश दिया था।

ayodhya ram temple

हालांकि, बाद में कोर्ट के इस फैसले के विरोध में कई मुस्लिम पक्षकारों ने पूनर्विचार याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने इन सभी याचिकाओं को खारिज कर पूर्व में दिए गए अपने फैसले पर सहमति की मुहर लगा दी। इस फैसले का चौतऱफा स्वागत किया गया, लेकिन बाद में कई लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन उनकी विरोधों का कोई असर नहीं पड़ा। वहीं, अब लंबे इंतजार के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या की विवादित भूमि में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीफ घोषित कर दी है। बता दें कि मंदिर निर्माण की प्रक्रिया पिछले कई वर्षों से चल रही थी, जो कि अब संपन्न होकर मूर्त रूप धारण कर चुकी है। खुद प्रधानमंत्री भी कई बार निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। कई बार उन्होंने मंदिर निर्माण में संलिप्त श्रमिकों से भी मुलाकात की थी।

सनद रहे कि बीते दिनों केंद्र की मोदी सरकार की ओर से राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख घोषित की जा चुकी है। 22 जनवरी के दिन राम मंदिर का उद्घाटन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित कई अन्य गणमान्य शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की सारी तैयारियां संपन्न की जा चुकी हैं। वहीं, राम मंदिर उद्घाटन पर नेपाल के राजदूत का बयान भी सामने आया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?

बता दें कि नेपाल के राजदूत ने अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन पर कहा कि, ‘अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन सभी नेपाली लोगों को एक मजबूत और सकारात्मक संदेश देगा। ध्यान दें, राम मंदिर निर्माण को लेकर नेपालवासियों में भी लोगों में भी जोश का माहौल देखने को मिल रहा है। उधर, सियासी गलियारों में राम मंदिर निर्माण को केंद्र सरकार द्वारा चले गए बड़े सियासी दांव के रूप में रेखांकित किया जा रहा है। बहरहाल, अब आगामी लोकसभा चुनाव में यह दांव कितना सफल साबित हो पाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।