newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fake News: फिर खुली इस न्यूज चैनल के झूठ की पोल, राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी का किया था दावा, सरकार ने बताई खबर झूठी है…

Fake News: राजस्थान में भी कोरोना का टीकाकरण कार्यक्रम शानदार तरीके से चलाया जा रहा है। इस सब के बीच NDTV की एक खबर ने सनसनी फैला दी। इस खबर में इस बात का दावा किया गया कि कोरोना के टीके का स्टॉक राजस्थान के पास खत्म हो रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से अभी राजस्थान की मांग के बाद भी उसे टीका मुहैया नहीं कराया गया है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना टीकाकरण का काम जोरों पर है। देशभर में सभी राज्य कोरोना टीकाकरण को भारत सरकार के निर्देश पर लगातार चला रहे हैं। भारत सरकार की तरफ से हर प्रदेश सरकार को कोरोना का टीका उनकी मांग के अनुरूप मुहैया कराया जा रहा है। राजस्थान में भी कोरोना का टीकाकरण कार्यक्रम शानदार तरीके से चलाया जा रहा है। इस सब के बीच NDTV की एक खबर ने सनसनी फैला दी। इस खबर में इस बात का दावा किया गया कि कोरोना के टीके का स्टॉक राजस्थान के पास खत्म हो रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से अभी राजस्थान की मांग के बाद भी उसे टीका मुहैया नहीं कराया गया है। अगर दो दिन के अंदर टीके का स्टॉक राजस्थान के पास नहीं पहुंचा तो राज्य में टीकाकरण अभियान रूक जाएगा।

Corona Vaccine

इसको लेकर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा के उस बयान का हवाला दिया गया। डॉक्टर रघु शर्मा ने केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से मार्च महीने के लिए 67 लाख कोरोना वैक्सीन डोज की खपत की बात बताई थी और कहा था कि उनको 60 लाख कोरोना वैक्सीन डोज की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा था कि राज्य के पास केवल मंगलवार तक के टीकाकरण के लिए कोरोना वैक्सीन की डोज पड़ी हुई है। उन्होंने ये भी कहा था कि राजस्थान की देश के कुल वैक्सीनेशन में पच्चीस फीसदी भागीदारी है। यह भागीदारी आबादी के हिसाब से है। ऐसे में प्रदेश को ज्यादा मात्रा में कोरोना के टीके की डोज चाहिए।

Corona Vaccine

लेकिन इस मामले पर केंद्र सरकार की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया कि ऐसी कोई भी बात नहीं है। राजस्थान के पास कोरोना वैक्सीन के टीके की कमी नहीं है और ना ही उसके टीकाकरण की गति को धीमा किया जाएगा। जितनी आवश्यकता होगी उतना वैक्सीन डोज राज्य को उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया कि यह हर राज्य के लिए लागू है। मांग के हिसाब से उनकी आवश्यकताओं पर ध्यान रखकर उसकी पूर्ति करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार इसके लिए हर राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क में है।


खासकर राजस्थान को लेकर स्थिति को स्पष्ट करते हुए केंद्र सरकार ने कह दिया कि वर्तमान में राज्य में COVID-19 वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। राजस्थान को 37.61 लाख खुराक की आपूर्ति की गई है और अभी तक केवल 24.28 लाख खुराक का उपयोग किया गया है। इसके बाद भी केंद्र सरकार नियमित रूप से वैक्सीन आपूर्ति की व्यवस्था बनाए हुए है। इसके साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि केंद्र ने पहले ही राज्य को कोरोना वैक्सीन की 85,000 आपातकालीन खुराक मुहैया करा दी है।

इसके साथ ही एनडीटीवी पर इसको लेकर जो खबर की गई है। उसका फैक्ट चेक भी सरकार की तरफ से PIB Fact Check के द्वारा किया गया और जानकारी दी गई कि NDTV ने बताया है कि राजस्थान में # COVID19 वैक्सीन की खुराक की कमी है। #PIBFactCheck: यह दावा #Fake है। वर्तमान में राजस्थान में COVID-19 वैक्सीन की खुराक की कोई कमी नहीं है। ऐसे में एक बार फिर NDTV के दावे की पोल खुल गई है और सरकार की तरफ से इस दावे को खारिज करने के साथ पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने भी NDTV के इस दावे को फेक बताया है।