newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lok Sabha Election 2024: शिमला नहीं अब बेंगलुरु में होगी विपक्ष की अगली बैठक, शरद पवार ने दी जानकारी

Lok Sabha Election 2024: इस दौरान एनसीपी प्रमख शरद पवार ने भाजपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा जहां भाजपा सरकार है वहां जातीय दंगे होते है। महाराष्ट्र में जाति धर्म के नाम दंगे हो रहे है। शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी के परिवारवाद वाले बयान भी जवाब दिया है।

नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ घेराबंदी के लिए विपक्ष ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। हाल ही में बिहार की राजधानी पटना में 15 राजनीतिक दलों का जमावड़ा भी लगा था। सीएम के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर में आवास पर ये बैठक हुई थी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, लालू यादव समेत कई दलों के दिग्गज इस मीटिंग में शामिल हुए। इस बैठक के बाद तय किया गया था कि विपक्ष की अगली बैठक शिमला में होगी। लेकिन इसी बीच अब इसको लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। विपक्ष की अगली मीटिंग अब बेंगलुरु में होगी। पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि विपक्ष की ये बैठक 13 और 14 जुलाई को शिमला की जगह बेंगलुरु में होगी।

इस दौरान एनसीपी प्रमख शरद पवार ने भाजपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा जहां भाजपा सरकार है वहां जातीय दंगे होते है। महाराष्ट्र में जाति धर्म के नाम दंगे हो रहे है। शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी के परिवारवाद वाले बयान भी जवाब दिया है। उन्होंने मेरी बेटी सुप्रिया सुले अपने काम के दम पर तीन बार लोकसभा चुनाव जीती है।

इससे पहले पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की महाबैठक हुई थी। जिसमें 15 दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। जिसमें 6 सूबे के मुख्यमंत्री और 5 राज्यों के पूर्व सीएम मौजूद रहे थे। इस बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव और मोदी सरकार को लेकर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए इस पर रणनीति बनाई गई। साथ ही अलग-अलग राज्यों में सीट शेयरिंग पर भी चर्चा की गई।