newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona का कहर, संसद का शीतकालीन सत्र भी चढ़ा इसकी भेंट, जानिए कब शुरु होगा Budget session

Parliament Winter Session: देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप लगातार जारी है। इस बीच कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस वर्ष संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप लगातार जारी है। इस बीच कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस वर्ष संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाने का फैसला किया है। इसकी जानकारी केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने दी है। उन्होंने कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) को चिट्टी लिखकर बताया है कि सभी दलों के नेताओं से चर्चा के बाद आम राय बनी थी कि कोविड-19 महामारी के चलते सत्र नहीं बुलाया जाना चाहिए। वहीं प्रह्लाद जोशी द्वारा कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को लिखे पत्र के अनुसार, सरकार जनवरी 2021 से बजट सत्र को शुरू कर सकती है।

बता दें कि कोरोना संकट के कारण इस बार संसद सत्र का शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं किया गया है। ऐसा लंबे समय बाद हुआ है जब संसद का सत्र नहीं हो रहा है। इसी मामले को लेकर पिछले दिनों लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने संसदीय मंत्री को चिट्ठी लिखी थी। अधीर रंजन चौधरी चाहते थे कि संसद का सत्र बुलाया जाना चाहिए, ताकि किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सके तथा कानूनों में संशोधन किया जा सके।

Parliament session

इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) को पत्र लिखकर संसद के शीतकालीन सत्र को शुरू करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि भले ही शीतकालीन सत्र कुछ ही दिनों के लिए ही हो। अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार संसद में किसान आंदोलन जैसे मुद्दे पर सवालों से भागने की कोशिश कर रही है।