newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parliament: मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष!, I.N.D.I.A की बैठक में विपक्षियों ने बनाया ये प्लान

Parliament: विपक्ष राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा की मांग कर रहा है। वहीं, अब खबर है कि सरकार इस नियम के तहत चर्चा के लिए सहमत हो चुकी है। सनद रहे कि बीते सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने भी कहा कि हम मणिपुर घटना पर चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष हंगामा बंद करने को तैयार हो नहीं हो रहा है।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व बैठकों का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब यह सिलसिला कब तक जारी रहेगा। फिलहाल कह पाना मुश्किल है, लेकिन इन बैठकों में जो भी मुद्दे निकलकर सामने आ रहे हैं, उससे तो एक बात साफ हो चुकी है कि आगामी दिनों में सियासी तपिश बढ़ेगी। बता दें कि आज जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बालयोगी ऑडिटोरियम में सुबह 9:30 बजे बैठक हुई, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ देर बाद विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की भी बैठक हुई। संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने जहां मुख्तलिफ मुद्दों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा, तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया की बैठक में केंद्र सरकार को पस्त करने की दिशा में पूरी रूपरेखा तैयार की गई। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि दोनों बैठकों में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई?

सबसे पहले बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई संसदीय दल की बैठक की करते हैं, जहां पीएम मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने विपक्ष को दिशाहीन बताते हुए इसकी तुलना आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से की। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवादी संगठन मुजाहिदीन के नाम में भी इंडिया आता है। प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुकें। उन्होंने आगे विपक्ष की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से भी की। उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम में भी इंडिया आता है। नाम इंडिया रख लेने से कोई इंडिया का नहीं हो जाता है, उनके कर्म भी इंडिया जैसे होने चाहिए।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम से पहले ही लोगों को भारत में मूर्ख बनाया जा चुका है, लेकिन अब हमारे देश की जनता समझदार हो चुकी है। अब इन विपक्षियों की दाल नहीं गलने वाली है। पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि ये जो दिख रहे हैं, वो हैं नहीं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। वहीं, अब आइए आगे आपको बताते हैं कि विपक्ष दलों के गठबंधन इंडिया की बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई।

इंडिया गठबंधन में इन मुद्दों पर चर्चा

बात अगर इंडिया गठबंधन में हुई बैठक की करें, तो इसमें केंद्र की मोदी सरकार को गिराने पर विस्तृत चर्चा हुई। मणिपुर मामले के बाद विपक्ष केंद्र पर हमलावर है। विपक्ष अब मोदी सरकार को गिराने के मकसद से अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। आज इसी संदर्भ में बैठक हुई। गठबंधन में शामिल सभी अब आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुट चुके हैं। बता दें कि विपक्ष संसद के मानसून सत्र में मणिपुर पर चर्चा करने की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार का कहना है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष लगातार हंगामा करके संसद की कार्यवाही को बाधित कर रहा है।

ध्यान दें कि विपक्ष राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा की मांग कर रहा है। वहीं, अब खबर है कि सरकार इस नियम के तहत चर्चा के लिए सहमत हो चुकी है। सनद रहे कि बीते सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने भी कहा कि हम मणिपुर घटना पर चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष हंगामा बंद करने को तैयार हो नहीं हो रहा है।

हम भी चाहते हैं कि इस निंदनीय घटना की सच्चाई सामने आनी चाहिए। ध्यान दें कि बीते सोमवार को संसद की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने के आरोप में आप नेता संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। आज इस विरोध में संसद के समक्ष मौजूद गांधी प्रतिमा के आगे विपक्षी दलों ने विरोध प्रकट किया।

बीते दिनों रखा था इंडिया नाम

गौरतलब है कि बीते दिनों बेंगुलरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व विपक्षियों ने गठबंधन का नाम इंडिया रखा था। इस नाम का सुझाव कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिया था। इस नाम पर मुहर लगाने से पहले इस पर दो ढाई घंटे विस्तार से चर्चा हुई थी। इसके सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया था। ध्यान दें कि इंडिया ने य़ूपीए की जगह ली है।