newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Narendra Modi: पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन बनाने वाली 3 कंपनियों से की बात, कही ये बड़ी बात

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 3 दिन में दूसरी बार कोरोना वैक्सीन बनाने वाली टीमों से बात की। मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डीज की टीमों से चर्चा की।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर झेल रही है। इस समय पूरी दुनिया कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) का इंतजार कर रही है। हालांकि इन सब के बीच कोरोना काल में रूस ने तीन कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी। इस महामारी को देखते हुए सरकार लगातार ऐहतियात बरतने के लिए कर रही है। इस बीच सरकार ये उम्मीद जगा रहे है कि देश को जल्द वैक्सीन मिलने वाली है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 3 दिन में दूसरी बार कोरोना वैक्सीन बनाने वाली टीमों से बात की। मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डीज की टीमों से चर्चा की। मोदी ने इन्हें सलाह दी कि आम लोगों को वैक्सीन के बारे में आसान शब्दों में बताने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट करें।

modi 2

मोदी ने मांगे वैक्सीन कंपनियों से सुझाव

पीएम मोदी ने वैक्सीन कंपनियों से सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की मंजूरी से जुड़े प्रोसेस और दूसरे मामलों को लेकर सुझाव दें। साथ ही इन कंपनियों के वैज्ञानिकों की कोशिशों की तारीफ की। वैक्सीन डेवलपमेंट के प्लेटफॉर्म्स को लेकर भी चर्चा की। इससे पहले शनिवार को उन्होंने पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद के जायडस बायोटेक पार्क और हैदराबाद में भारत बायोटेक फैसिलिटी का दौरा किया था। मोदी ने इन तीन कंपनियों की वैक्सीन डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस की डिटेल्स जानी।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की इन तीन शहरों में स्थापित तीन वैक्सीन विकसित करनेवाली संस्थाओं के दौरे के बाद वहां से छनकर जो खबर आई उसके अनुसार वहां के वैज्ञानिकों ने इस बात को लेकर खुशी जताई कि प्रधानमंत्री ने उनके साथ मुलाकात कर उनके साहस को बढ़ाया और टीका विकास में उनके प्रयासों में तेजी लाने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री इस बात से गौरवान्वित थे कि भारत का स्वदेशी टीका विकास इतनी तेजी से आगे बढ़ा।