newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBI Diamond Jubilee Celebrations: CBI के मंच से PM मोदी ने बिना नाम लिए किस पर बोला हमला, ‘आपको रुकने की ज़रूरत नहीं’

CBI Diamond Jubilee Celebrations: पीएम मोदी ने कहा कि, बरसों तक उन्होंने भी एक इको सिस्टम बनाया है। ये इको सिस्टम अक्सर उनके काले कारनामों को कवर देने के लिए आप जैसी संस्थाओं की छवि बिगाड़ने के लिए एक्टिव हो जाते है। एजेंसी पर भी हमला बोल देते है। ये लोग आपका ध्यान भटकाते रहेंगे। लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए।

नई दिल्ली। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के डायमंड जुबली समारोह का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने शिलांग, पुणे और नागपुर में CBI के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का भी शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी CBI के 60 साल पूरे होने पर कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को संदेश भी दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने तत्कालीन कांग्रेस नीत यूपीए सरकार को भी निशाने पर लिया। इसके अलावा उन्होंने सीबीआई द्वारा राजनेताओं पर हो रहे एक्शन को लेकर भी बड़ा बयान दिया। पीएम मोदी ने सीबीआई के मंच से कहा, देश में करप्शन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राजनेताओं की इच्छा शाक्ति में कोई कमी नहीं है। आपको (CBI) कहीं पर भी हिचकने या रुकने की ज़रूरत नहीं है। मैं जानता हूं आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं वे बेहद ताकतवर लोग हैं, बरसों तक वे सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं। संभव है किसी भी राज्य में आज भी सत्ता का हिस्सा भी हो।”

PM Narendra Modi

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, बरसों तक उन्होंने भी एक इको सिस्टम बनाया है। ये इको सिस्टम अक्सर उनके काले कारनामों को कवर देने के लिए आप जैसी संस्थाओं की छवि बिगाड़ने के लिए एक्टिव हो जाते है। एजेंसी पर भी हमला बोल देते है। ये लोग आपका ध्यान भटकाते रहेंगे। लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए।

सवाल ये है कि आखिर पीएम मोदी ने सीबीआई के एक्शन को लेकर किस परिवार पर प्रहार किया। पीएम मोदी के इस बयान को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिजनों के खिलाफ हो रही कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन सीबीआई द्वारा लैंड फॉर जॉब मामले में लालू के परिजनों पर हो रहे एक्शन को इसी पहलू से जोड़कर देखा जा रहा है।

इससे अलावा पीएम मोदी ने तत्कालीन यूपीए सरकार को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, 10 साल पहले ज्यादा से ज्यादा भ्रष्टाचार करने की होड़ लगी थी। उस दौरान बड़े-बड़े घोटाले हुए, लेकिन आरोपी निश्चिचत थे क्योंकि उन्हें पता था तब का सिस्टम उनके साथ खड़ा था। इसका क्या परिणाम हुआ। देश का न्यायिक व्यवस्था से भरोसा टूट रहा था पूरे देश में करप्शन के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ रहा था। लोग फैसला लेने से बचने लगे। करप्शन के उस काल ने देश का बहुत ज्यादा नुकसान किया।

पीएम मोदी ने कहा , 2014 के बाद हमने कालेधन, भ्रष्टाचार के खिलाफ मिशन मोड में काम किया। हमने भ्रष्टाचारियों के साथ-साथ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले कारणों पर प्रहार करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, लोग आंदोलन करते हैं कि केस उनसे लेकर CBI को दे दो। यहां तक कि पंचातय स्तर पर भी कोई मामला आता है तो लोग कहते हैं कि इसे CBI को दे देना चाहिए। न्याय के, इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में CBI हर जुबान पर है।