newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी ने दी होली की शुभकामनाएं, कहा- यह त्योहार हर किसी के जीवन में करे नई ऊर्जा का संचार

Holi 2021: कोरोना संकट को देखते हुए इस बार लोगों की होली थोड़ी फीकी रहने वाली है। इसको लेकर कई राज्यों ने अपने यहां सख्तियां लगा रखी हैं।

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच पड़े होली का त्योहार इस बार कुछ पाबंदियों के साथ मनाया जा रहा है। बता दें कि कुछ जगहों पर सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए मनाही होगी। इसके अलावा कई स्थानों पर, जहां कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़े हैं, वहां कुछ सख्ती भी लगाई गई है। जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं। बता दें जहाे यूपी में जुलूस और समारोह के लिए प्रशासन की इजाजत लेनी होगी तो वहीं महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के मामलों को देखते हुए होली पर कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान किया है। बता दें कि होली के लेकर पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लोगों को होली की शुभकामानाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि, यह त्योहार लोगों के जीवन में नई उर्जा का संचार करे।

Holi Delhi Corona

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे।

बता दें कोरोना संकट को देखते हुए इस बार लोगों की होली थोड़ी फीकी रहने वाली है। इसको लेकर कई राज्यों ने अपने यहां सख्तियां लगा रखी हैं। दिल्ली में 1800 से अधिक रोजाना केस आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच त्योहारी सीजन सरकारों के लिए चिंता का सबब बन गया है।

हरियाणा में होली के त्यौहार को किसी भी प्रकार का सार्वजनिक उत्सव नहीं होगा, ऐसे कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार ने होली के सार्वजनिक उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया है। लोग घरों में त्योहार मनाएं। सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित न किये जाएं।

Coronavirus

वहीं बिहार में भी सरकार की तरफ से बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए, होली और शब-ए-बारात त्योहार को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया गया है। जैसे कि होली के दिन सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित होकर किसी भी प्रकार की गतिविधि और आयोजन की अनुमति नहीं होगी।