newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध, फिरोजपुर रैली हुई रद्द, 20 मिनट इंतजार के बाद काफिला वापस दिल्ली को रवाना

PM Modi’s Ferozepuri rally: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से उनकी रैली को रद्द करने का फैसला किया गया है, तो वहीं गृह मंत्रालय के रिपोर्ट की मानें तो सूरक्षा में चूक की वजह से भी उनकी रैली को रद्द करने का फैसला किया गया है।

नई दिल्ली। इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आज पीएम मोदी अपनी रैली से पंजाब विधानसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान का आगाज फिरोजपुर की रैली से करने वाले थे। लेकिन उनकी फिरोजपुर में प्रस्तावित रैली को रद्द कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह सुरक्षा में चूक का कारण बताया जा रहा है। खबर ये भी है कि 20 मिनट इंतजार करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी राजधानी दिल्ली लौटे आए हैं। वहीं, पीएम मोदी की रैली को रद्द करने के पीछे की दो मुख्य वजह बताई जा रही है।  कुछ लोग खराब मौसम उनकी रैली के रद्द होने की वजह बता रहे हैं, तो वहीं गृह मंत्रालय उनकी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगने की बात भी कही है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, जब पीएम मोदी का काफिला हुसैनीवाल में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर फ्लाइओवर के पास पहुंचा. तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके मार्ग को अवरूद्ध कर दिया। जिसके चलते पीएम मोदी 15 से 20 मिनट फ्लाइओवर में फंसे रहे। यह उनकी सुरक्षा में बड़ी सेंध मानी जा रही है।

आखिर कोई कैसे पीएम मोदी की रैली के लिए प्रस्तावित किए गए मार्गों को अवरूद्ध करने की हिमाकत कर सकता है। उम्मीद है कि आगामी दिनों में गृह मंत्रालय की तरफ से  इस पूरे मसले को गंभीरता से लेते हुए उन सभी लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने की रूपरेखा तैयार करने की योजना बनाई जाएगी, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को अवरूद्ध करने का दुस्साहस किया है। खबरों की मानें तो फिरोजपुर में पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली के बारे में पहले ही पंजाब सरकार को सूचित किया जा चुका था। लिहाजा कायदे के मुताबिक, पंजाब सरकार का यह परम कर्तव्य बनता है कि उनकी सुरक्षा से संबंधित सारी गतिविधियों को गंभीरता से लें। अब ऐसे में पजाब सरकार की शैली पर भी सवाल उठना लाजिमी है।

पंजाब को मिलने वाली थी ये बड़ी सौगातें 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब की जनता को अपनी रैली के दौरान बड़ी सौगातें देने वाले थे, जिसमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला-होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल थे। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फरीदकोट के कोटकपूरा में पीएम मोदी की फिरोजपुर की रैली में जा रहे भाजपा वर्करों की बसों को किसानों ने रोक लिया है। दोनों पक्षों के बीच तनातनी हो गई। इसके बाद पुलिस ने बसों को दूसरे रास्ते से भेजा।

सवालिया कठघरे में चन्नी सरकार

वहीं, जेपी नड्डा ने पंजाब सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, यह दुख की बात है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए पीएम का दौरा बाधित हो गया… राज्य पुलिस को लोगों को रैली में शामिल होने से रोकने के निर्देश दिए गए…मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इसे हल करने से इनकार कर दिया।