newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: पंजाब में जारी घमासान के बीच PK ने की राहुल गांधी से मुलाकात

Delhi: इस बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की।इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक की।

नई दिल्ली। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले वहां कांग्रेस में दो खेमों देखे जा रहे हैं। दरअसल पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच कई सालों से अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं बीते दिनों से दोनों के बीच तकरार काफी तेज हो गई है। आलम यह है कि, सिद्धू अपनी ही सरकार पर निशाना साधने से बाज नहीं आ रहे। बता दें कि आलाकमान ने भी पहले इस तनाव को कम करने की कोशिश लेकिन उसे कुछ खास सफलता नहीं मिली। अब बीते दिन सिद्धू ने दिल्ली में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की। इस बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की।

prashant kishore

इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक की। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मुलाकात पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर हुई है। ये मुलाकात नवजोत सिंह सिद्धू के ट्वीट के बाद हुई है।

बता दें कि पंजाब कांग्रेस की चुनावी रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी पहले ही प्रशांत किशोर के पास है। ऐसे में पीके की मुलाकात को अब उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के अगले साल होने वाले चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।