newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: शहरों के विकास को लेकर लोगों को भाजपा पर है भरोसा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में बीजेपी के महापौरों और उप महापौरों की परिषद को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान अगले 25 वर्षों के लिए भारत के शहरी विकास का रोड मैप तैयार करने में इस सम्मेलन की प्रमुख भूमिका है।

नई दिल्ली। आज 20 सितंबर, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होने वाले दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन’ में हिस्सा ले रहे हैं। इस कार्यक्रम से पीएम मोदी वर्चुअली रूप में जुड़े। पीएम मोदी के साथ इस सम्मेलन में देशभर से भाजपा शासित शहरी स्थानीय निकायों के महापौर और उपमहापौर शामिल हुए हैं। पीएम मोदी ने भाजपा के मेयरों के इस कार्यक्रम को संबोधित किया। राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में सभी का स्वागत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत काल में अगले 25 साल के लिए भारत के शहरी विकास का एक रोड मैप बनाने में इस सम्मेलन की बड़ी भूमिका है। पीएम मोदी ने कहा कि शहरों के विकास को लेकर लोगों को भाजपा पर पूरा भरोसा है।

लाइव अपडेट

इन अभियान के तहत अभी तक देश भर में 75,000 हजार करोड़ रुपए के अधिक के प्रोजेक्ट तैयार किए जा चुके हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


2014 से पहले देश में मेट्रो नेटवर्क 250 किमी से भी कम था जो आज बढ़कर 775 किमी से भी अधिक हो चुका है और 1,000 किमी के नए रूट पर काम चल रहा है- PM


सरदार साहब ने जो नगर पालिका में काम किए उसे आज भी बहुत सम्मान से याद किया जाता है- PM नरेंद्र मोदी

गुजरात: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने गांधीनगर में नभोई के पटेल फार्म में ‘नमो किसान पंचायतः ई-बाइक’ का शुभारंभ किया।