newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air Force Day: भारतीय वायुसेना के लिए गर्व का दिन, मिला नया झंडा, पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने दी बधाई

Air Force Day: ध्यान दें, इससे पूर्व जल सेना के झंडे में भी कुछ कतिपय बदलाव किया गया था। दरअसल, उस वक्त जल सेना के झंडे में इस बदलाव के जरिए भारतीयता का रंग घोलने का प्रयास किया गया था। वहीं, सीएम योगी ने वायुसेना के अधिकारियों को इस मौके पर बधाई दी।

नई दिल्ली। वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ पर उसे नया झंडा सौंपा गया। इसके साथ ही वायुसेना चीफ एयरचीफ मार्शल ने परेड के दौरान वायुसेना के जवानों को शपथ भी दिलाई। बता दें कि इससे पहले वायुसेना के झंडे में भी कतिपय बदलाव किए गए थे। इस खास मौके पर पीएम मोदी, सीएम योगी सहित अन्य राजनेताओं ने वायुसेना के अधिकारियों को बधाई दी। इस कदम के बाद वायुसेना के इतिहास में एक और स्वार्णीम इतिहास जु़ड़ गया है। ध्यान दें, इससे पूर्व जल सेना के झंडे में भी कुछ कतिपय बदलाव किया गया था। दरअसल, उस वक्त जल सेना के झंडे में इस बदलाव के जरिए भारतीयता का रंग घोलने का प्रयास किया गया था। वहीं, सीएम योगी ने वायुसेना के अधिकारियों को इस मौके पर बधाई दी। बता दें कि सीएम योगी ने अपने ट्वीट में कहा कि अपने फौलादी पंखों और साहस के दिल के साथ भारतीय वायु सेना ने युद्ध और शांति के दौरान देश के हितों की रक्षा की है। इस शुभ अवसर पर मैं राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए उनके द्वारा की गई अमूल्य सेवा और बलिदानों को याद करता हूं।

उधर, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस ऐतिहासिक अवसर पर भारतीय वायुसेना को बधाई, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत माता के वीर सपूतों ने जो शौर्य, साहस और पराक्रम रचा है। जय हिंद! सर्वविदित है कि भरतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 में हुई थी। इसी दिन यूनाइटेड किंगडम ने वायुसेना को रॉयल फोर्स के रूप में शामिल किया था। वायुसेना का पहला ऑपरेशनल स्क्वाड्रन 1933 में बनाया गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के पुराने झंडे को उतारकर उसे मध्य वायु कमान के संग्राहालय में रखा जाएगा। आजादी के बाद 1951 में वायुसेना का आधिकारिक ध्वज बनाया गया था। फिलहाल भारतीय वायुसेना के झंडे का रंग नीले रंग का है, जिसके बाई ओर तिरंगा झंडा भी लगा हुआ। आइए, आगे आपको बताते हैं कि अब तक इस झंडे में क्या-क्या बदलाव हुए हैं।

वहीं, अगर अब तक हुए झंडे में बदलाव की बात करें, तो अब इसमें से गोल आकृति को हटा दिया गया है। यह गोल आकृति अंग्रेजों के समय थी। उसकी जगह अब भारत का झंडा लगाया गया है। अब यह नया ध्वज भारतीय मूल्यों को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करेगा।