newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भूपेश बघेल पर बरसे उमर अब्दुल्ला, कहा- पायलट की बगावत से वास्ता नहीं, भेजेंगे नोटिस

उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि राजस्थान में जारी खींचतान में उन्हें और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला को जबरन घसीटा जा रहा है।

नई दिल्ली। राजस्थान में जारी सियासी जंग में अब जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी कूद गए हैं। उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि राजस्थान में जारी खींचतान में उन्हें और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला को जबरन घसीटा जा रहा है।

अब्दुल्ला ने इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती भी दी है। उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को ट्वीट किया-मैं इस तरह के झूठे दुर्भावनापूर्ण और झूठे आरोप से तंग आ गया हूं कि सचिन पायलट जो भी कर रहे हैं वह किसी न किसी तरह से इस साल की शुरुआत में मेरे या मेरे पिता की रिहाई से जुड़ा था। अब बहुत हो गया है। भूपेश बघेल मेरे वकील आपको जवाब देंगे।


अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर नेशनल कॉफ्रेंस (National Conference) की ओर से जारी आधिकारिक बयान को भी रीट्वीट कर अपनी बात कही है। अब्दुल्ला ने ट्वीट में राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और रणदीप सुरजेवाला को भी टैग किया है।

NC Reply Baghel Statement
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक वेबसाइट से बात के दौरान कहा था कि वे राजस्थान के घटनाक्रम का बारीकी से अध्ययन नहीं कर रहे हैं लेकिन ये हैरानी की बात है कि उमर अब्दुल्ला को रिहा क्यो किया गया? भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें और महबूबा मुफ्ती एक ही धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया था। जबकि महबूबा मुफ्ती अभी भी जेल में हैं, उमर अब्दुल्ला बाहर आ गए हैं, क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि उमर अबदुल्ला और सचिन पायलट के बीच रिश्तेदारी है।

इसके बाद मामला और बढ़ गया और भूपेश बघेल ने भी उमर अब्दुला को ट्वीट के जरिए ही जवाब लिख दिया।

इसके बाद उमर अब्दुला ने दोबारा इस पपर भूपेश बघेल को जवाब देते हुए लिखा कि अब आपको सारे सवालों के जवाब मेरे वकील को ही देने होंगे।