newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Chunav: ‘पहले चरण में पता चल गया हार रहे हैं’, राजभर ने बताया क्यों पता चलने के बाद भी किए जीत के दावे

UP Chunav: गठबंधन की हार का ठीकरा बसपा प्रमुख मायावती पर फोड़ते हुए राजभर ने कहा कि भाजपा को जिताने के चक्कर में बसपा मात्र एक सीट ही किसी तरह से बचा पाई है। वहां भी हमारे प्रत्याशी ने 80 हजार से ज्यादा मत गुटाएं हैं। बसपा को केवल पांच हजार वोटों से जीत हासिल हुई है।

नई दिल्ली। यूपी की सत्ता में एक बार फिर बीजेपी की वापसी हो चुकी है, बतौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दोबारा ताजपोशी होगी। योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में कैबिनेट मीटिंग की और उसके बाद गवर्नर आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि, अभी तक शपथ ग्रहण की तारीख तय नहीं हुई है। यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की दोबारा सत्ता वापसी से समाजवादी पार्टी और बाकी दलों में निराशा चरम पर है। एक ओर जहां समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव 2024 के चुनाव में भाजपा को मात देने का राग अलाप रहे हैं तो वहीं अब उसकी सहयोगी सुभासपा के प्रमुख ओपी राजभर ने चुनावी हार को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दे दिया है।

एक चैनल से बातचीत के दौरान जब राजभर से सवाल किया गया कि उनसे जनता की नब्ज समझने में कैसे भूल हो गई? इस सवाल पर राजभर ने कहा, ‘हम पहले ही चरण में समझ गए थे कि हार रहे हैं। लेकिन छह चरण का चुनाव बचा था, हम जो समझ गए थे, उसे कैसे कहना शुरू कर देते। राजभर ने कहा कि हार के बारे में पता होने पर भी माहौल तो बनाना ही था। काउंटिंग का तो इंतजार करना ही था।’

डॉक्टर का दिया उदाहरण

डॉक्टर का उदाहरण देते हुए सुभासपा प्रमुख राजभर ने कहा कि मरीज के मरने से पहले तक उसके परिजनों को असलियत नहीं बताई जाती है। पहले चरण में ही हार का अंदेशा होने के बाद भी सत्ताधारी भाजरा और प्रदेश के सीएम पद पर आसीन योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लगातार आग उगलने के सवाल पर राजभर ने कहा कि चुनाव और काउंटिंग के पहले तक बहुत सी बातें बोली जाती है। जब चुनाव पूरा हो जाता है तब हर तरह की बातें साफ हो जाती है और सब ठंडा हो जाता है।

बसपा पर फोड़ा हार का ठीकरा

गठबंधन की हार का ठीकरा बसपा प्रमुख मायावती पर फोड़ते हुए राजभर ने कहा कि भाजपा को जिताने के चक्कर में बसपा मात्र एक सीट ही किसी तरह से बचा पाई है। वहां भी हमारे प्रत्याशी ने 80 हजार से ज्यादा मत गुटाएं हैं। बसपा को केवल पांच हजार वोटों से जीत हासिल हुई है। राजभर ने कहा कि बसपा नेताओं से सवाल किया जाना चाहिए वो बीजेपी को जिताते-जिताते एक सीट पर आ गए। कहां गया बाबा साहेब अंबेडकर का मिशन और कांशीराम के मिशन की बात करने वाले।