newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार बने PESB के नये चेयरमैन

कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति(एसीसी) ने तीन सालों के लिए पीईएसबी के चेयरमैन के रूप में कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दी।

नई दिल्ली। पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार को बुधवार को तीन साल के लिए सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया। 1984 बैच के झारखंड काडर के आईएएस अधिकारी कुमार को बीते वर्ष जुलाई में वित्त सचिव बनाया गया था और इस वर्ष फरवरी में वह इस पद से सेवानिवृत्त हो गए थे।

Former Finance Secretary Rajiv Kumar

कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति(एसीसी) ने तीन सालों के लिए पीईएसबी के चेयरमैन के रूप में कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दी।

नार्थ ब्लॉक के सत्ता के गलियारे के दिग्गजों में शुमार रहे कुमार का बीते वर्ष 24 जुलाई को बिजली मंत्रालय में तबादला कर दिया गया था। शास्त्रीय संगीत में रुचि रखने वाले कुमार को विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक नीति और प्रशासन का अनुभव है।