newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress Questions Sharad Pawar: शरद पवार पर भड़की कांग्रेस!, पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने पर स्थिति साफ करने की मांग

कांग्रेस की पुणे इकाई ने मोदी के साथ मंच साझा करने पर शरद पवार से नाराजगी जताई थी। उद्धव ठाकरे ने भी उनसे इस बारे में फिर से विचार करने को कहा था। सोमवार को पवार से मिलने दिल्ली में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के कुछ नेता भी गए थे, लेकिन शरद पवार किसी से नहीं मिले थे और पुणे चले गए थे।

मुंबई। एनसीपी नेता शरद पवार पर कांग्रेस भड़क गई है। शरद पवार ने मंगलवार को पुणे में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया था। मौका लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक राष्ट्रीय सम्मान समारोह का था। ये सम्मान मोदी को दिया गया। उस दौरान शरद पवार और मोदी हाथ मिलाते और हंसकर बात करते देखे गए थे। पवार ने मोदी की पीठ भी थपथपाई थी। इसी वजह से कांग्रेस अब शरद पवार पर भड़क गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा है कि शरद पवार को अपनी स्थिति साफ करते हुए लोगों में फैले भ्रम को दूर करना चाहिए।

ashok chavan
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण।

अशोक चव्हाण ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में हिस्सा लेना गलत नहीं है, लेकिन एक तरफ तमाम विरोधी बीजेपी और एनडीए के खिलाफ उतर रहे हैं। भारत के झंडे तले ये दल एकजुट हो रहे हैं। ऐशे में ऐसे आयोजनों के कारण निश्चित तौर पर भ्रम का माहौल बन रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पुणे में हुए कार्यक्रम में शरद पवार की मौजूदगी ने इसे चर्चा का विषय बना दिया है। उनके जैसे अनुभवी नेता को लोगों के बीच भ्रम दूर करना चाहिए। अशोक चव्हाण ने कहा कि बेहतर होगा कि शरद पवार अपना रुख साफ करें।

sharad pawar 12

बता दें कि कांग्रेस की पुणे इकाई ने मोदी के साथ मंच साझा करने पर शरद पवार से नाराजगी जताई थी। उद्धव ठाकरे ने भी उनसे इस बारे में फिर से विचार करने को कहा था। सोमवार को पवार से मिलने दिल्ली में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के कुछ नेता भी गए थे, लेकिन शरद पवार किसी से नहीं मिले थे और पुणे चले गए थे। अब कांग्रेस की तरफ से उनको निशाने पर लिया गया है। सबकी नजर इस पर है कि शरद पवार अब सफाई देते हैं या विपक्षी गठबंधन को एक और झटका उनकी तरफ से मिलता है।