newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: पंजाब के खाद्य व आपूर्ति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राकेश सिंगला को महंगा पड़ गया कनाडा की नागरिकता लेना, गंवानी पड़ गई नौकरी

उधर, कैबिनेट मंत्री ने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सर्विस नियम के मुताबिक, किसी दूसरे देश की नागरिकता हासिल नहीं की जा सकती है। बता दें कि उपरोक्त मामला साल 2017 में प्रकाश में आया था, जिसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए थे।

नई दिल्ली। लोग हिंदुस्तानी होने पर फक्र करते हैं और यह फक्र हमें हमारे पुरखाओं द्वारा किए गए अतुलनीय कृत्यों से हासिल हुआ है, लेकिन हमारे और आपके बीच एक ऐसे भी महानुभाव हैं, जिन्हें शायद खुद को ‘हिंदुस्तानी’ कहलवाना रास नहीं हुआ तो कनाडा की नागरिकता का चोगा ओढ़ लिया, लेकिन सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। आइए, आपको विस्तार से पूरा माजरा समझाते हैं।

जानें पूरा माजरा

दरअसल, खाद्य व आपूर्ति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राकेश कुमार सिंगला को महज इसलिए बर्खास्त कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने भारत के साथ-साथ कनाडा की नागरिकता भी हासिल कर रखी थी, जिसे संज्ञान में लेने के उपरांत उनके खिलाफ उपरोक्त कार्रवाई की गई है। वहीं, मंत्री ने उपरोक्त कार्रवाई के संदर्भ में कहा कि पंजाब सर्विस रूल्स 1970 का उल्लंघन करने के कारण सिंगला को बर्खास्त किया गया है।

उधर, कैबिनेट मंत्री ने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सर्विस नियम के मुताबिक, किसी दूसरे देश की नागरिकता हासिल नहीं की जा सकती है। बता दें कि उपरोक्त मामला साल 2017 में प्रकाश में आया था, जिसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए थे।


जिसके बाद 2019 डिप्टी डॉयरेक्टर पर आरोप सिद्ध हुए। इतना ही नहीं, दोष सिद्ध होने पर भी उन्होंने कनाडा की नगारिकता नहीं छोड़ी थी। बहरहाल, अब इस पूरे प्रकरण के प्रकाश में आने के बाद अब उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है।