newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: छात्रा की निर्मम हत्या का ₹ 4,21,000/- इनामी आरोपी टीचर गिरफ्तार, बहन के यहां था छुपा, पुलिस ने गुरुग्राम से धर दबोचा

Rajasthan: छात्रा तीन साल से आरोपी के घर ट्यूशन पढ़ने आती थी. 9 दिन पहले रोजाना की तरह रविवार को भी 14 वर्षीय छात्रा उसके पड़ोस में रहने वाले ट्यूशन टीचर गौरव जैन के घर ट्यूशन पढ़ने गई थी. जहां गौरव जैन ने उसकी निर्मम हत्या कर दी थी।

राजस्थान। 14 वर्षीय छात्रा की निर्मम हत्या करने के बाद से फरार चल रहा आरोपी 29 वर्षीय  गौरव जैन को आखिरकार देर रात कोटा पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। गौरव जैन अपनी बहन के घर पर शरण लेने जा रहा था, लेकिन उसके घर पहुंचने से ठीक पहले कोटा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कोटा पुलिस को पुलिस को शक था कि आरोपी गुरुग्राम स्थित अपनी बहन के घर आ सकता है, इसलिए पहले से वहां टीम मुस्तैद थी, जैसे ही कल रात को वो बहिन के घर पहुंचा उसको पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। एसपी शेखावत के अनुसार गौरव बहुत ही शातिर था, वो पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार अपना हुलिया बदल रहा था। कोटा पुलिस की टीम आज दोपहर तक गौरव जैन को लेकर कोटा पहुंचेगी, उसी के बाद सभी खुलासे होंगे कि किस तरह गौरव जैन ने छात्रा की हत्या की, हत्या की वजह क्या थी? और किस तरह 8 दिन में गौरव छुपते छुपाते गुड़गांव पहुंचा तथा किस-किस ने भागने में उसकी मदद की।

बड़ी ही बेरहमी से की 14 वर्षीय छात्रा की हत्या

छात्रा तीन साल से आरोपी के घर ट्यूशन पढ़ने आती थी। 9 दिन पहले रोजाना की तरह रविवार को भी 14 वर्षीय छात्रा उसके पड़ोस में रहने वाले ट्यूशन टीचर गौरव जैन के घर ट्यूशन पढ़ने गई थी, जहां गौरव जैन ने उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी ने छात्र के पिता को फोन कर उसे ले जाने के लिए कहा, जब पिता घर आये तो आरोपी के कमरे पर ताला लगा दिखा लेकिन छात्रा की चप्पल बाहर ही खुली दिखी, छात्रा के पिता कुछ अजीब सा लगा,उन्होंने अन्य घर वालो की मदद से ताला तुड़वाया और अंदर जाकर देखा, तो उन्हें बच्ची के गले में हाथ पैरों में रस्सियां बंधी हुई अवस्था में मिली थी और छात्रा का शव फंदे से लटका हुआ था। गौरव जैन अपनी माता के पर्स से 9000 रुपये लेकर स्कूटी लेकर फरार हो गया था।

पूरे कोटा में था जबरदस्त आक्रोश, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक दिन तक बंद रहा कोटा

इस निर्मम हत्याकांड के बाद से ही कोटा के लोगो में जबरदस्त आक्रोश एवं गुस्सा था, लोगो में आरोपी को पकड़ने के लिए सभी लोग एकजुट थे,सत्ता और विपक्ष के लोग एक ही जाजम पर आकर पुलिस के ऊपर आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए दबाव बनाये हुए थे। कई जगह  चंदेल मार्च निकल कर छात्रा को श्रद्धांजलि दी गयी एवं इंसाफ की मांग की गयी थी। पुलिस ने भी एड़ी से चोटी का जोर लगा रखा था। यहां तक की  गिरफ्तारी से बाहर रहने के कारण पुलिस को गौरव के अवसाद के कारण आत्महत्या का अंदेशा भी हुआ, इसलिए कल सोमवार को चम्बल नदी में गोताखोरों के जरिये उसके शव को ढूंढने के लिए ऑपरेशन भी चलाया। आरोपी को पकड़ने के लिए शहर के 18 थानों के पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई थी। सभी पुलिस टीमें अलग-अलग स्तर पर जांच में जुट गयी थी।

आरोपी के ऊपर सिटी पुलिस ने के साथ- साथ विभिन्न संगठनों ने नकद इनाम की थी घोषणा 

बढ़ते रोष एवं आक्रोश को देखते हुए सिटी पुलिस ने आरोपी का सुराग देने वाले को 10 हजार रूपये नकद पुरस्कार की घोषणा की उसके बाद एलन कोचिंग ने 2 लाख रुपये ,मोशन कोचिंग & लैंडमार्क सिटी हॉस्टल एसोसिएशन ने 1-1 लाख रुपये तथा तालेड़ा व्यपारा संघठन ने 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।