newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: जान जोखिम में डालकर दिल्ली की सड़कों पर लगाई गई तांगा दौड़, 10 गिरफ्तार, स्कूटी और बाइक भी जब्त

Delhi: जहां पर बीते दिन रविवार शाम कुछ लोग तांगा रेस करते हुए नजर आए। हालांकि जैसे ही पुलिस को इस मामले की खबर लगी तो तुरंत ही उन लोगों को हिरासत में ले लिया गया। तांगा रेस वाली घटना रविवार शाम 4:00 बजे के बाद सेंट्रल दिल्ली के आसपास की बताई जा रही है।

नई दिल्ली। आपने सोशल मीडिया पर बाइक रेस या कार रेसिंग की वीडियोज और खबरें तो देखी होगी ही लेकिन क्या कभी आपने तांगा रेस के बारे में सुना है?…ताजा मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है। जहां पर बीते दिन रविवार शाम कुछ लोग तांगा रेस करते हुए नजर आए। हालांकि जैसे ही पुलिस को इस मामले की खबर लगी तो तुरंत ही उन लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

Delhi

क्या है पूरा मामला

दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि दिल्ली पुलिस को खबर मिली कि कुछ लोग मिलकर दिल्ली की सड़कों पर तांगे से रेसिंग कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक तुरंत कार्रवाई की और कमला मार्केट इलाके में उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की।

Delhi

पुलिस की ये तैयारी काम आई और थोड़ी ही देर बाद रेस कर रहे तांगे वाले बैरिकेडिंग के पास पहुंच गए और वहां जाकर उन्हें रुकना पड़ा।  पुलिस वालों ने इस मामले में रेस कर रहे 4 तांगे जब्त किए हैं। 6 लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है जो तांगे में सवार थे। पुलिस ने तांगे के अलावा स्कूटी और बाइक पर सवार चार लोगों को भी अपने कब्जे में कर लिया है जो कि इन तांगों के आगे चलकर ट्रैफिक क्लियर कराने का काम कर रहे थे।

राजधानी दिल्ली की सड़कों पर इस तरह की रेस करने वाले करने के मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है।  पुलिस ने इस मामले FIR दर्ज कर लिया है। पुलिस ने न केवल तांगा रेस करने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है बल्कि जानवरों के खिलाफ किए गए बुरे बर्ताव को लेकर भी इन लोगों पर धाराएं लगाई गई हैं। इसके अलावा स्कूटी और बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है। अब देखना होगा कि आगे इन लोगों पर क्या कार्रवाई होती है…