newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: सलमान खुर्शीद ने बताया राहुल गांधी को भगवान राम, कहा- कोई नहीं करता पीएम मोदी का सम्मान

Salman Khurshid told Ram to Rahul Gandhi : इसके साथ ही कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने आगे अपने बयान में कहा कि कभी –कभी जब भगवान राम नहीं पहुंच पाते हैं, तो भरत उनकी खराऊ को लेकर आगे जाते हैं। हालांकि, अब उत्तर प्रदेश में हमारी खड़ाऊ पहुंच चुकी है, तो जल्द ही भगवान राम भी पहुंचेंगे।

नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा में जुटे राहुल गांधी को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भगवान राम की उपाधि दे दी है। इसके अलावा कांग्रेसियों को समस्त भारत की संज्ञा दे दी है। वहीं, उन्होंने पीएम मोदी के संदर्भ में कहा कि कांग्रेस का कोई भी नेता उन्हें सम्मान नहीं देता है, बल्कि अटल बिहारी वाजपेयी को हर कोई सम्मान देता है, लेकिन आप मुझे कांग्रेस में एक भी ऐसा नेता बता दीजिए, जो पीएम मोदी को सम्मान देता हो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा जल्द ही उत्तर प्रदेश भी पहुंचेगी, जहां हम अपनी राजनीतिक जड़ों को भी मजबूत करेंगे।

ध्यान रहे, इससे पूर्व उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीतिक जड़ों को सुदृढ़ करने हेतु प्रदेश की एक-एक गलियों की खाक छानी थी, लेकिन अफसोस पार्टी चुनावी दंगल में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई, जिससे पार्टी नेताओं को निसंदेह निराशा हुई होगी। अब इसी बीच पार्टी की लचर स्थिति को दुरूस्त करने हेतु राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। उनकी यात्रा से कांग्रेसजन उत्साहित नजर आ रहे हैं, लेकिन अब जिस तरह सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को महज इस यात्रा की वजह से भगवान राम की संजा दे दी है, उसे लेकर संभव है कि आगामी दिनों में राजनीतिक संग्राम देखने को मिलेगा।

इसके साथ ही कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने आगे अपने बयान में कहा कि कभी –कभी जब भगवान राम नहीं पहुंच पाते हैं, तो भरत उनकी खराऊ को लेकर आगे जाते हैं। हालांकि, अब उत्तर प्रदेश में हमारी खड़ाऊ पहुंच चुकी है, तो जल्द ही भगवान राम भी पहुंचेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर बीजेपी का लक्ष्य कांग्रेस को जोड़ना और सुदृढ़ करना है, तो मैं उनका धन्यवाद करता हूं। इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी के बारे में कहा कि वो कांग्रेस को जोड़ने के लिए जमकर तपस्या कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने चीन सहित अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के संदर्भ में कहा कि अगर भारत में कोरोना के विरुद्ध कोई नियम निर्धारित किया जाता है, तो निसंदेह मैं उसका पालन करूंगा।

congress salman khurshid

 

ध्यान रहे, इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को चीन में बढ़ते कोरोना के प्रकोप का हवाला देकर यात्रा को विराम देने का अनुरोध किया था अन्यथा यात्रा के दौरान कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की थी, जिस पर राहुल ने कहा कि बीजेपी यात्रा से डर गई है इसलिए अब इसे रोकने के लिए कोरोना का सहारा ले रही है, जिस पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अगर देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता है, तो इसके जिम्मेदार राहुल गांधी ही होंगे। वहीं, वर्तमान में कोरोना को लेकर बीजेपी कांग्रेस के बीच वार-प्रतिवार का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।