newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: गहलोत सरकार में ‘PM आवास योजना’ में हो रहा था घोटाला, BJP सांसद की शिकायत पर बड़ा एक्शन

Rajasthan: बीजेपी सांसद ने कहा कि यह कहने में कोई दोराय नहीं है कि जिस तरह प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला किया जा रहा है, ठीक उसी प्रकार से अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं में भी घोटले की पूरी संभावना होगी, लिहाजा इस दिशा में पूरी जांच की जानी चाहिए, ताकि परत दर परत पूरे मामले प्रकाश में आ सकें।

नई दिल्ली। चलिए छोड़िए बकाया मसलों पर अपनी चिंता। आज हम आपको लिए चलते हैं राजस्थान। जहां चलता है गहलोत का राज। लेकिन अब वहां हो चुका है लोगों का हाल बदहाल। सरकार की नाक के नीचे चल रहा है घोटाला, लेकिन गहलोत सरकार की बेमुरव्वत देखिए कि उनके कानों में रू तक नहीं रेंग रही है। अब इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि आप गहलोत सरकार को इस तरह लपेटे ही जा रहे हैं और रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कुछ खुलकर बताएंगे कि आखिर माजरा क्या है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मसला क्या है।

तो माजरा यह है कि गहलोत राज में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ में घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया है कि गहलोत राज में जनहित पर केंद्रीत केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में स्थानीय कर्मियों की शह पर घोटाला किया जा रहा था। यही नहीं, विगत दो वर्षों से यह घोटाला किया जा रहा था। कथित तौर सरकार के संज्ञान में लाने के बावजूद भी इस मामले पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन बाद में जब यह प्रकरण मोदी सरकार के संज्ञान में लाया गया तो निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए जिसके बाद मामले की निष्पक्ष जांच की गई। जांच के उपरांत 12 कर्मियों को दोषियों के रूप में चिन्हित किया गया। जिनमें दो विकास अधिकारी और एक सहायक विकास अधिकारी सहित अन्य कार्मिक मौजूद थे। वहीं, उक्त जांच के उपरांत गहलोत सरकार की तरफ से एफआईआर दर्ज करने और वेतन से वसूली के आदेश दिए गए हैं।

cm ashok gahlot

मिली जानकारी के मुताबिक, इस योजना के अंतर्गत कथित तौर पर 28 लाख रूपए का घोटाला किया गया है। जांच के उपरांत 600 से भी अधिक अपात्र के लोगों के योजना का लाभ पाने की बात सामने आई है। बीजेपी ने सांसद ने उक्त घोटाले के संदर्भ में कहा कि यह सब कुछ पहाड़ी में हो रहा है, तो आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि भरतपुर का क्या हाल होगा। बीजेपी सांसद ने कहा कि यह कहने में कोई दोराय नहीं है कि जिस तरह प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला किया जा रहा है, ठीक उसी प्रकार से अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं में भी घोटले की पूरी संभावना होगी, लिहाजा इस दिशा में पूरी जांच की जानी चाहिए, ताकि परत दर परत पूरे मामले प्रकाश में आ सकें।

वहीं, बीजेपी सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना में कथित घोटाले की जांच कर दोषियों को चिन्हित करने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, मेरे द्वारा अवगत कराए गए इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा संज्ञान लिया गया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की। इससे जनता को उसका हक मिलेगा और जिन लोगों के लिए योजनाये बनाई जाती है उन लोगों तक योजना का लाभ पहुंचेगा।