newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शाहीन बाग में गोलीकांड के बाद चुनाव आयोग ने डीसीपी चिन्मय बिस्वाल को हटाया

जामिया इलाके में गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में निकाले गए मार्च के दौरान एक नाबालिग ने गोली चला दी थी। इससे एक छात्र घायल हो गया था।

नई दिल्ली। शाहीन बाग में चल रहे नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच दो बार गोली चलने से चुनाव आयोग ने डीसीपी दक्षिण पूर्वी जिला चिन्मय बिस्वाल पर गाज गिरा दी है। बता दें कि डीसीपी चिन्मय बिस्वाल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है और उसी जिले में तैनात एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश को डीसीपी का चार्ज दिया गया है।

Chinmay Biswal

इसके अलावा चिन्मय बिस्वाल को चिन्मय को गृह मंत्रालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है। बता दें कि चिन्मय बिस्वाल 2008 बैच के आइपीएस अफसर हैं। उनपर ये कार्रवाई शाहीन बाग में लगातार दो गोली कांड हो जाने के बाद हुई है।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और केंद्रीय गृह मंत्रालय से कहा कि नियमित डीसीपी के लिए वे तीन नामों को भेज सकते हैं। जिस पर विचार के बाद आयोग फैसला लेगा कि किए रेगुलर डीसीपी बनाया जाएगा। आपको बता दें कि रविवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने भी शाहीन बाग का दौरा किया।

Shahin bagh Kapil gujjar

इस दौरान उन्होंने कहा कि फायरिंग की दोनों अलग-अलग घटनाएं हैं। हमने शाहीन बाग के साथ-साथ अन्य विरोध स्थलों पर भी विस्तृत व्यवस्था की है। अमूल्य पटनायक ने कहा कि प्रदर्शनकारियों से अपील की गई है कि वह लोगों की परेशानियों को देखते हुए प्रदर्शन को कहीं और जगह पर स्थानांतरित कर लें।

Blur Gopal

बता दें कि जामिया इलाके में गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में निकाले गए मार्च के दौरान एक नाबालिग ने गोली चला दी थी। इससे एक छात्र घायल हो गया था। वहीं शनिवार को कपिल नाम के एक युवक ने प्रदर्शनकारियों के बीच फायरिंग कर दिया। इन दोनों मामलों के बाद कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। इस मामले में राजनीति भी गरम है।