newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: माफिया को बचाने की कांग्रेसी कोशिशों पर पीड़ित कारोबारी ने उठाए सवाल, कहा- बना दो प्रदेश अध्यक्ष

Mukhtar Ansari: अशोक सिंह(Ashok Singh) ने चिट्ठी में लिखा है कि उनका परिवार 10 वर्षों तक दहशत में जी रहा था। अशोक सिंह ने लिखा है कि योगी सरकार आने के बाद पहली बार जब मुख्‍तार(Mukhtar Ansari) जैसों की आंखों में डर दिख रहा है तो कांग्रेस(Congress) और उसकी सरकारों ने उसकी सुरक्षा का मोर्चो संभाल लिया है ।

लखनऊ। दहशत और अपराध का सम्राज्‍य चलाने वाले माफिया मुख्‍तार अंसारी और उसके गुर्गों के साथ कांग्रेसी सरकारों के प्रेम से यूपी के लोगों में गम और गुस्‍सा बढ़ने लगा है । मुख्‍तार के सताए मऊ के कारोबारी ने प्रियंका और राहुल गांधी को भावुक चिट्ठी लिखी है। कांग्रेसी सरकारों की करतूत से आहत कारोबारी अशोक सिंह ने कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाए हैं। पंजाब की जेल में मुख्‍तार की आवभगत और राजस्‍थान में मुख्‍तार के बेटे की शादी कराए जाने का चिट्ठी में जिक्र करते हुए व्‍यथित अशोक सिंह ने प्रियंका,राहुल को मुख्‍तार को यूपी का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाने की चुनौती दी है। राहुल प्रियंका को लिखी चिट्ठी में कारोबारी अशोक सिंह ने बताया है कि गुंडा टैक्‍स न देने पर 2009 में मुख्‍तार के गुर्गों ने मऊ के गाजीपुर चौराहे पर उनके भाई मन्‍ना सिंह की बेरहमी से हत्‍या कर दी थी । मन्‍ना सिंह के साथ उनके साथियों को भी गोली मारी गई जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। एक साल बाद ही हत्‍या के गवाह रहे राम सिंह मौर्य और उनकी सुरक्षा में तैनात सिपाही की भी मुख्‍तार ने गोली मार कर हत्‍या करवा दी थी।

Mukhtar Ansari don

अशोक सिंह ने चिट्ठी में लिखा है कि उनका परिवार 10 वर्षों तक दहशत में जी रहा था। अशोक सिंह ने लिखा है कि योगी सरकार आने के बाद पहली बार जब मुख्‍तार जैसों की आंखों में डर दिख रहा है तो कांग्रेस और उसकी सरकारों ने उसकी सुरक्षा का मोर्चो संभाल लिया है। अशोक सिंह ने लिखा है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार रोपड़ मुख्‍तार की आवभगत में जुटी है । माफिया के ईनामी बेटे की शादी राजस्‍थान की कांग्रेस सरकार आयोजित कराती है।

Ashok Singh

मासूमों की हत्‍या,अपहरण और जमीन कब्‍जाने के करीब 14 मुकदमे यूपी की अदालतों में मुख्‍तार पर चल रहे हैं। पीडि़तों को न्‍याय तभी मिलेगा जब मुख्‍तार को यहां लाया जा सकेगा। माफिया,अपराधियों को पोषित करने की कांग्रेस की नीति माफिया के कृत्‍य जैसी ही घिनौनी है। ब्‍यथित अशोक ने चिट्ठी में लिखा है कि यदि अपराधियों से कांग्रेस को इतना ही प्रेम है तो अजय कुमार लल्‍लू को हटाकर मुख्‍तार को यूपी कांग्रेस का अध्‍यक्ष घोषित कर देना चाहिए।