newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कृषि कानून वापस होने के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहा सिख फॉर जस्टिस, किसानों से कर दी खालिस्तानी झंडा फहराने की अपील

Delhi Alert: संसद के शीतकालीन सत्र को देखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। दरअसल सिख फॉर जस्टिस संगठन की ओर धमकी दी गई है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और उसके साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हैं।

Police preparations on farmers' Delhi trip, Section 144 implemented, and containers, dumper trucks on the roads.

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र को देखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। दरअसल सिख फॉर जस्टिस संगठन की ओर धमकी दी गई है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और उसके साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हैं। इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, सिख फॉर जस्टिस संगठन की ओर से किसानों से अपील की गई है कि वह संसद का घेराव करें और खालिस्तानी झंडा फहराएं। इतना ही नहीं, ऐसा करने के लिए एक ऑनलाइन वीडियो भी जारी किया गया है। जिसके बाद खुफिया एजेंसियों की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों ने खुफिया एजेंसियों द्वारा सतर्क रहने की हिदायत भी दी।

राजधानी में कड़ी सुरक्षा

नई दिल्ली के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है। वहीं दिल्ली-एनसीआर के बार्डर पर धरना दे रहे किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने भी 29 मार्च का संसद के लिए ट्रैक्टर मार्च स्थगित कर दिया है। इसके बावजूद भी दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात किए हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने अपनी तरफ से सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। जिससे की संसद सत्र के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो।

गौरतलब है कि 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान उपद्रवी तत्वों ने लाल किला पर हिंसक प्रदर्शन के दौरान जमकर बवाल मचाया था। यहां तक की उपद्रवियों ने लाल किला की प्राचीर पर लगे तिरंगे के बगल में ही एक अन्य झंडा फहरा दिया गया था।

मुख्य बाजारों में खास इंतजाम

बता दें कि इस सिलसिले में चांदनी चौक, लाजपतनगर, सरोजनीनगर समेत दिल्ली के प्रमुख बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मेट्रो स्टेशन और रेलवे स्टशनों पर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।