newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengal Election 2021: PM मोदी की रैली में कोविड प्रोटोकॉल का पालन, दूर-दूर लगीं कुर्सियां, बांटे जा रहे मास्क

Social Distancing In PM Rally: चुनावी रैली में पीएम मोदी का भाषण सुनने आने वाले लोगों के बैठने के लिए दूर-दूर कुर्सियां लगाई गई हैं। इसके अलावा हाथ सेनिटाइज करने के भी पूरे प्रबंध किए गए हैं। वहीं लोगों को मास्क भी बांटे जा रहे है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal Polls) में पांचवे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है, जहां 6 जिलों की 45 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं अब बंगाल चुनाव पर भी कोरोना महामारी का साया पड़ चुका है। कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने शाम 7 बजे से सुबह 10 बजे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही चुनावी रैलियों और रोड शो में सोशल डिस्‍टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है। वहीं कोरोना संकट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसनसोल में भाजपा की रैली करने आ रहे हैं।

Bengal modi rally

पीएम की रैली में लोगों के बैठने के लिए कोविड प्रोटोकॉल के तहत पूरे सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। चुनावी रैली में पीएम मोदी का भाषण सुनने आने वाले लोगों के बैठने के लिए दूर-दूर कुर्सियां लगाई गई हैं। इसके अलावा हाथ सेनिटाइज करने के भी पूरे प्रबंध किए गए हैं। वहीं लोगों को मास्क भी बांटे जा रहे है।

बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे आसनसोल में रैली करेंगे, जबकि उनकी दूसरी रैली दोपहर करीब ढाई बजे गंगारामपुर में होगी।