newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन विवाद पर सोनिया-राहुल और प्रियंका गांंधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, जानिए क्या कहा

वीडियो संदेश के जरिए सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमारी सीमा में कोई घुसपैठ नहीं हुई, वहीं दूसरी ओर रक्षा मंत्री और विदेश मंत्रालय कई बार चीनी सैनिकों के घुसपैठ की चर्चा करते हैं।

नई दिल्ली। गलवान घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज कांग्रेस ‘शहीदों को सलाम दिवस’ के रूप में मना रही है। इसी कड़ी में गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों की शहादत और एलएसी पर चीन के अतिक्रमण के मुद्दे पर कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांंधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला।

Rahul and Sonia Gandhi

वीडियो संदेश के जरिए सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमारी सीमा में कोई घुसपैठ नहीं हुई, वहीं दूसरी ओर रक्षा मंत्री और विदेश मंत्रालय कई बार चीनी सैनिकों के घुसपैठ की चर्चा करते हैं। एक्सपर्ट्स और मीडिया सैटेलाइट तस्वीरें दिखाकर चीनी घुसपैठ की पुष्टि कर रहे हैं। देश जानना चाहता है कि अगर चीन ने लद्दाख में हमारी जमीन पर कब्जा नहीं किया तो हमारे 20 सैनिकों की शहादत क्यों और कैसे हुई?

सोनिया गांधी ने आगे कहा, ‘चीन की सेना ने लद्दाख में घुसपैठ करके कब्जा किया गया। अब मोदी सरकार हमारी जमीन को कब और कैसे वापस लेगी? क्या चीन द्वारा गलवान घाटी में नए निर्माण कर हमारी भूभागीय अखंडता का उल्लंघन किया जा रहा है? क्या प्रधानमंत्री इस स्थिति पर देश को विश्वास में लेंगे?’

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चीन मसले पर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि पूरा देश एक होकर सेना और सरकार के साथ खड़ा है। लेकिन एक जरूरी सवाल उठा है, कुछ दिन पहले हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोई हिंदुस्तान में नहीं आया, किसी ने हमारी जमीन नहीं ली है। राहुल गांधी ने कहा कि सैटेलाइट तस्वीर में दिख रहा है, सेना के पूर्व जनरल कह रहे हैं और लद्दाख के लोग कह रहे हैं कि चीन ने हमारी जमीन एक नहीं बल्कि तीन जगह छीनी है।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपको सच बोलना पड़ेगा, घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आप कहेंगे कि जमीन नहीं गई, लेकिन चीन ने जमीन ली है तो चीन का फायदा होगा। हमें मिलकर इनसे लड़ना है और उठाकर फेंकना है। आखिर में राहुल गांधी ने कहा कि हमारे शहीद जवानों को आखिर बिना हथियार के बॉर्डर पर किसने भेजा और क्यों भेजा?

Rahul Gandhi
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सीमा विवाद को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारी फौज के बहादुर सैनिक देश की अखंडता व देश की रक्षा के लिए शहीद हुए। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देना है। देश की एक इंच भी जमीन नहीं जाने देंगे। देश सच जानना चाहता है।

बता दें कि लद्दाख के गलवान घाटी में 15 जून की रात 20 जवानों की शहादत को लेकर देश के लोगों में आक्रोश है। तो वहीं कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोल रही है।