newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: नीतीश कुमार की बढ़ी मुश्किलें, कैबिनेट बैठक में भड़के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह, दे डाली इस्तीफे की धमकी

सुधाकर सिंह राजद नेता हैं, जो कि बिहार सरकार में कृषि मंत्री का पद संभाल रहे हैं। उधर, राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बीजेपी के साथ गठबंधन के दौरान नीतीश कुमार का दबदबा था, जो कि राजद संग हाथ मिलाने के बाद नहीं रहा है। अब ऐसी स्थिति में सुधाकर सिंह के रोष की भारी कीमत राजद को भले ही ना चुकानी पड़े, लेकिन नीतीश कुमार को चुकानी पड़ सकती है।

नई दिल्ली। बीते दिनों बीजेपी को गच्चा देकर राजद संग सरकार बनाने वाले सीएम नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, बिहार सरकार में कृषि मंत्री व राजद नेता सुधारकर सिंह ने कैबिनेट बैठक के दौरान नीतीश कुमार को इस्तीफे की धमकी दे डाली है। माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक के दौरान वे किसी बात को लेकर भड़क गए थे। हालांकि, अभी तक वह वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से वे भड़के थे। अगर उन्होंने इस्तीफा दे दिया तो नीतीश कुमार के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। अब ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें मनाने की कोशिशें की जा सकती हैं।


बता दें कि सुधाकर सिंह राजद नेता हैं, जो कि बिहार सरकार में कृषि मंत्री का पद संभाल रहे हैं। उधर, राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बीजेपी के साथ गठबंधन के दौरान नीतीश कुमार का दबदबा था, जो कि राजद संग हाथ मिलाने के बाद नहीं रहा है। अब ऐसी स्थिति में सुधाकर सिंह के रोष की भारी कीमत राजद को भले ही ना चुकानी पड़े, लेकिन नीतीश कुमार को चुकानी पड़ सकती है, क्योंकि राजद के पास तो कुछ खोने के लिए नहीं है।

हमारे विभाग के लोग चोर हैं और हम चोरों के सरदार'...नीतीश सरकार में कृषि  मंत्री सुधाकर सिंह - bihar nitish kumar agriculture minister sudhakar singh  says we are the chiefs of thieves

लेकिन नीतीश कुमार के पास बहुत कुछ है और अगर राजद के साथ हाथ मिलाकर वो अपनी सरकार नहीं चला पाए, तो राजनीतिक गलियारों में उनकी छीछालेदर तय हो जाएगी। बहरहाल, अब आगामी दिनों में बिहार की राजनीति क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी  खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.