newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम पूरा, कुएं से शिवलिंग मिलने का हिंदू पक्ष का दावा

जज ने वाराणसी के डीएम और पुलिस कमिश्नर को भी आदेश दिया था कि हर हाल में सर्वे का काम कराया जाए। इसके अलावा ये आदेश भी दिए गए थे कि हर रोज सुबह 8 से 12 बजे तक सर्वे होगा। कोर्ट ने कहा था कि अगर कोई सर्वे में अड़ंगा डालने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ केस दर्ज कराया जाए।

वाराणसी। यूपी के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम पूरा हो गया है। कल कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी जाएगी। हिंदी टीवी चैनल ‘आज तक’ के मुताबिक हिंदू पक्ष की तरफ से दावा किया गया है कि मस्जिद परिसर में बने कुएं से शिवलिंग मिला है। इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे के दौरान दीवार पर लगे पत्थरों में कमल का फूल, त्रिशूल, घंटे और अन्य हिंदू आकृतियां देखने को मिली हैं। मुस्लिम पक्ष ने हालांकि, ये दावा किया था कि सर्वे में कुछ भी नहीं मिला है। सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि दिवाकर ने ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के आदेश दिए थे। उन्होंने 10 मई को रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन मुस्लिम पक्ष ने पहले सर्वे नहीं होने दिया था। उनका कहना था कि कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा एकपक्षीय हैं। इस पर कोर्ट ने दो और कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति की थी और 17 मई को रिपोर्ट देने के लिए कहा था।

Varanasi Gyanvapi Case..

जज ने वाराणसी के डीएम और पुलिस कमिश्नर को भी आदेश दिया था कि हर हाल में सर्वे का काम कराया जाए। इसके अलावा ये आदेश भी दिए गए थे कि हर रोज सुबह 8 से 12 बजे तक सर्वे होगा। कोर्ट ने कहा था कि अगर कोई सर्वे में अड़ंगा डालने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ केस दर्ज कराया जाए। इस आदेश के बाद मुस्लिम पक्ष ने बिना किसी हीलाहवाली के सर्वे करने दिया। पहले दिन के सर्वे में कोर्ट कमिश्नरों ने तहखानों की फोटो और वीडियोग्राफी कराई थी। इसके बाद उन्होंने दूसरे दिन मस्जिद के गुंबद और पश्चिम की दीवार का सर्वे किया था।

Gyanvapi Row...

अब कोर्ट में कल रिपोर्ट के साथ ही सर्वे के दौरान ही लिए गए फोटोग्राफ और वीडियो को भी सबूत की तरह पेश किया जाएगा। कई जगह हाई रेजोल्यूशन के लेंस से वीडियो बनाए गए हैं। इसके अलावा एक जगह संगमरमर की दीवार पर सफेद पेंट कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक उसे भी हटाकर फोटो और वीडियो लिए गए हैं। अब कोर्ट फैसला करेगा कि मस्जिद को मंदिर तोड़कर बनाया गया या नहीं।