newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Feud in RJD: लालू यादव की पार्टी में वर्चस्व की जंग और तेज, तेजप्रताप ने दी कोर्ट जाने की धमकी

Feud in RJD: तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि जगदानंद सिंह कृष्ण यानी उनके और अर्जुन यानी तेजस्वी की जोड़ी तोड़कर खुद आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते हैं। तेजप्रताप ने जगदानंद को डरपोक कहा और चुनौती दी कि अगर हैसियत और हिम्मत है, तो कार्रवाई करके दिखाएं।

पटना। लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी में वर्चस्व की जंग कम होने की जगह बढ़ गई है। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अब सीधे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर निशाना साधते हुए कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। बता दें कि जगदानंद ने तेजप्रताप के करीबी आकाश यादव को पार्टी की छात्र इकाई के अध्यक्ष पद से हटा दिया था। जिसके बाद मीडिया से ये भी कहा था कि वह किसी तेजप्रताप को नहीं जानते। इसी से भड़के तेजप्रताप ने अब खुलकर मोर्चा संभाल लिया है। उनके निशाने पर छोटे भाई तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव भी हैं। अब तक ट्विटर की जंग लड़ रहे तेजप्रताप ने मीडिया को बुलाकर अपना रुख रखा। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से पूछना चाहिए कि मैं कौन हूं। उन्होंने कहा कि जगदानंद कल लालू को भी पहचानने से मना कर सकते है। ये भी पूछ सकते हैं कि तेजस्वी यादव, मीसा भारती कौन हैं।

Jagdanand and Tej pratap

तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि जगदानंद सिंह कृष्ण यानी उनके और अर्जुन यानी तेजस्वी की जोड़ी तोड़कर खुद आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते हैं। तेजप्रताप ने जगदानंद को डरपोक कहा और चुनौती दी कि अगर हैसियत और हिम्मत है, तो कार्रवाई करके दिखाएं। तेजप्रताप ने कहा कि आकाश यादव गरीब है। इसलिए पार्टी संविधान को परे रखकर उसे हटाया गया। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में पिता लालू और भाई तेजस्वी से बात करेंगे। उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि जगदानंद, आरएसएस के कहने पर काम करते हैं।

तेजप्रताप ने तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव के बारे में कहा कि हरियाणा के मूल निवासी संजय तो किसी को सरपंच तक नहीं चुनवा सकते। तेजस्वी को भला सीएम कैसे बनवाएंगे। उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि संजय यादव लालू के परिवार और भाइयों में मतभेद पैदा करने की कोशिश लगातार कर रहे हैं।