newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi On Naxal Attack: ‘उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा..दंतेवाड़ा नक्सली हमले में शहीदों पर PM मोदी का ट्वीट

PM Modi On Naxal Attack: देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फ़ोन पर बात कर हालात का जायजा लिया। अमित शाह ने फ़ोन पर बातचीत के दौरान भूपेश बघेल को आश्वासन भी दिया कि यदि राज्य सरकार को इस संकट की घड़ी में परिस्थितियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार की जरूरत पड़ेगी तो हम हर संभव मदद करने को तैयार हैं। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस हमले को कायराना हरकत करार दिया। वहीं भूपेश बघेल ने किसी भी दोषी को बक्शे नहीं जाने की बात की।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में DRG के 10 जवान और 1 ड्राइवर के नक्सली हमले में शहीद होने की घटना से पूरा देश हिल गया है। इस हमले में कुल मिलाकर 11 जवान शहीद हो गए। IED से नक्सलियों ने DRG की वैन को टार्गेट कर इस हमले को अंजाम दिया। इसपर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब पीएम मोदी की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। बता दें कि हमले में शहीद हुए जवानो को लेकर शोक प्रकट करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

हमले के फ़ौरन बाद ही देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फ़ोन पर बात कर हालात का जायजा लिया। अमित शाह ने फ़ोन पर बातचीत के दौरान भूपेश बघेल को आश्वासन भी दिया कि यदि राज्य सरकार को इस संकट की घड़ी में परिस्थितियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार की जरूरत पड़ेगी तो हम हर संभव मदद करने को तैयार हैं। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस हमले को कायराना हरकत करार दिया। वहीं भूपेश बघेल ने किसी भी दोषी को बक्शे नहीं जाने की बात की।

गौर करने वाली बात ये है कि DRG की टुकड़ी में छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान ही शामिल होते हैं, लेकिन ये खास तौर पर नक्सलियों से लड़ने और हालातों से निपटने के लिए ड्यूटी पर लगाए जाते हैं। सरकार के मुताबिक DRG में चूंकि नक्सलवाद छोड़ चुके या लोकल लोग शामिल किए जाते हैं जिससे कि नक्सलवादियों के साथ उनका कनेक्ट हो सके और अगर वो किसी तरह भटक गए हैं और सरकार के खिलाफ हथियार उठा लिए हैं तो सही राह पर लौट आएं।